प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की लोकसभा सीट के तहत आने वाले कटनी नगर निगम में बीजेपी की शर्मनाक हार, जिसका टिकिट काटा, उसी ने बीजेपी को हराया
डिजिटल डेस्क भोपाल, राजा वर्मा। निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना समाप्त हो चुकी है जिसमें नगर निगम कटनी में निर्दलीय महापौर प्रत्याशी प्रीति सूरी ने जीत दर्ज की है। प्रीति सूरी बीजेपी की बागी प्रत्याशी है। कटनी में पहली बार कोई निर्दलीय प्रत्याशी महापौर बनने में सफल हो पाया है। बीजेपी को यहां पर मुंह की खानी पड़ी। प्रीति सूरी ने बीजेपी उम्मीदवार को 5000 से अधिक मतो से हराया है। एक पार्टी के बागी प्रत्याशी का जीतना बीजेपी के लिए बड़े झटके से कम नहीं।
वी डी शर्मा ने लगाई थी पूरी ताकत, लेकिन मिली हार
कटनी-खजुराहो संसदीय क्षेत्र का एकलौता नगर निगम है। यहीं से सांसद और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा की साख दांव पर लगी हुई थी।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा के अलावा यही से बीजेपी के बड़े नेता पूर्व राज्यमंत्री संजय पाठक भी आते हैं। बीजेपी के लिए कटनी नगर निगम कितना खास था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कटनी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने लगातार चार-पांच दिन तक अपना डेरा डाल रखा था। लेकिन वी डी शर्मा यहां पर बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। कटनी में बीजेपी प्रत्याशी की हार को सीधे तौर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की हार के रूप में ही देखा जा रहा है। क्योंकि स्थानीय सांसद होने के साथ-साथ संगठन के मुखिया के नाते प्रत्याशी चयन से लेकर पूरा दारोमदार उनके ही हाथों में था।
सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री सिंधिया की अपील भी काम नहीं आई
बीजेपी प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को जीत दिलाने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने यहां जमकर पसीना बहाया था। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी यहां पर आके बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील किया था। वहीं केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो भी हुआ। लेकिन कोई भी बीजेपी को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। इससे साफ तौर पर समझा जा सकता है कि बागी उम्मीदवार बीजेपी के तमाम नेताओं पर भारी पड़ गयी।
कौन है प्रीति सूरी
प्रीति सूरी बीजेपी की बागी प्रत्याशी हैं जिन्होंने बीजेपी और कांग्रेस को पछाड़ते हुए जीत दर्ज करने में कामयाब रही हैं। यहां पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा था। लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी ने बागी प्रत्याशी के रूप में शामिल होकर दोनों पार्टियों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी थी। प्रीति संजीव सूरी ने कटनी महापौर चुनाव में बड़े-बड़े राजनीतिक पंडितो को फेल किया है क्योंकि राजनीतिक जानकार कह रहे थे कि प्रीति सूरी बीजेपी की बागी प्रत्याशी है तो वह बीजेपी के वोट काटेंगी, जिसका फायदा कांग्रेस को मिल और वह जीत सकती है लेकिन सभी की गणित को फेल करते हुए प्रीति सूरी ने बड़ा उलटफेर करते हुए जीत दर्ज करने में कामयाब रहीं और कटनी में पहली निर्दलीय मेयर बनेंगी।
Created On :   20 July 2022 10:28 AM GMT