बीजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री संजीव साहू ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Senior BJD leader and former minister Sanjeev Sahu resigns from the party
बीजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री संजीव साहू ने पार्टी से दिया इस्तीफा
ओडिशा बीजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री संजीव साहू ने पार्टी से दिया इस्तीफा
हाईलाइट
  • संजीव साहू के इस्तीफे से बीजद को लगा झटका

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। पंचायत चुनाव से पहले बीजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री संजीव कुमार साहू ने ओडिशा में सत्तारूढ़ दल से इस्तीफा दे दिया है। बीजद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लिखे अपने त्याग पत्र में साहू ने कहा आज मैं अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के कारण बीजू जनता दल (बीजद) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। 61 वर्षीय राजनेता पहली बार 2003 के उपचुनाव में बीजद के टिकट पर सोनपुर जिले के बीर महराजपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे। वह 2004 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से ओडिशा विधानसभा के लिए फिर से चुने गए। बाद में वह 2009 और 2019 में दो बार अंगुल जिले के अथमालिक निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए।

हालांकि बीजद ने 2019 में पिछले चुनाव के दौरान चार बार के विधायक को टिकट देने से इनकार कर दिया था और अथमल्लिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पूर्व नौकरशाह रमेश चंद्र साई को दायर किया था। इसके बाद उन्होंने बीजद द्वारा उपेक्षित महसूस किया। साहू 2006 से 2008 तक पंचायती राज और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री थे। उन्होंने 2008 से 2009 तक और 2009 से 2012 तक क्रमश: स्कूल और जन शिक्षा और वाणिज्य और परिवहन के राज्यमंत्री (स्वतंत्र) का पद भी संभाला।

 

(आईएएनएस)

Created On :   4 Nov 2021 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story