करनाल में उमड़ा किसानों का सैलाब, सचिवालय घेराव के लिए बड़ी संख्या में निकले किसान
- करनाल में बड़ी संख्या में पहुंचे किसान
डिजिटल डेस्क, करनाल। हरियाणा के करनाल में किसान महापंचायत के लिए किसान बड़ी संख्या में उमड़े। प्रदर्शनकारी किसान अपने नेता राकेश टिकैत की अगुवाई में सचिवालय का घेराव करने के लिए भी निकले। 28 अगस्त को किसानों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने महापंचायत आयोजित की है। हरियाणा के करनाल जिले में किसान महापंचायत हो रही है। किसान आंदोलन का चेहरा जहां राकेश टिकैत महापंचायत में पहुंच गये हैं। वहीं पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए है। वहीं, करनाल में किसान महापंचायत के संदर्भ में ग्राउंड इंटेलिजेंस रिपोर्ट से संकेत मिला है कि लाठी, जेली, लोहे की रॉड से लैस कुछ तत्व रंभा, कुछ निसिंग से और कुछ अन्य स्थानों से अनाज मंडी पहुंचे हैं। पुलिस का दावा है कि उनकी ओर से अच्छे इरादे नहीं दिखते हैं।पुलिस और प्रशासन ने उन किसान नेताओं से बात की है, जिन्होंने ऐसे तत्वों को कार्यक्रम स्थल छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन वे अपने नेताओं की एक नहीं सुन रहे हैं।
Farmers demand justice for late farmer Satish Kajal who lost his live during the Karnal lathi charge. #FarmersProtest#KarnalProtest_AgainstLathicharge
— BKU EKTA UGRAHAN (@Bkuektaugrahan) September 7, 2021
Video credi @Tveer79 pic.twitter.com/wpX7T3KhQH
करनाल जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा ऐसे शरारती तत्वों को कानून हाथ में न लेने और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी जा रही है। करनाल जिला प्रशासन ने पुलिस अलर्ट जारी किया है, कि ऐसे सभी तत्वों से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। करनाल में धारा 144 लगा दी गई है और करनाल समेत आसपास के जिलों में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। बता दें कि कार्यक्रम से एक दिन पहले प्रशासन ने करनाल में लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया करनाल के अलावा कुरुक्षेत्र, पानीपत, जींद और कैथल में भी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। वहीं, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है, ‘’प्रशासन के पुख़्ता बंदोबस्त हैं. किसी को भी क़ानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। हमारी किसान भाइयों से अपील भी है कि वो अपनी जनसभा करना चाहते हैं तो करें, लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से करें’’। करनाल पुलिस ने भी यही अपील की है।
7 सितंबर को विभिन्न किसान संगठनों द्वारा ‘#करनाल #मिनी #सचिवालय #का #घेराव‘ के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। किसान संगठनों से अपील कि शांतिपूर्वक व कानून के दायरे में रहकर ही करें प्रर्दशन- #करनाल_पुलिस।@police_haryana @DGPHaryana @nsvirk @igkarnal
— Karnal Police (@PoliceKarnal) September 6, 2021
आज किसानों के प्रदर्शन करने की वजह
बता दें कि हरियाणा पुलिस ने 28 अगस्त को बीजेपी की एक बैठक में जा रहे नेताओं का विरोध करते हुए एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर कथित तौर पर यातायात बाधित करने वाले किसानों के एक समूह पर लाठीचार्ज किया था। इसमें 10 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल हो गए थे। किसान नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा सरकार की इस कार्रवाई को तालिबानी करार दिया था। राकेश टिकैत ने आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा के खिलाफ निलंबन की मांग की थी। एसडीएस आयुष सिन्हा का कथित तौर पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बोले रहे थे, यहां से कोई आगे नहीं जाना चाहिए। स्पष्ट कर रहा हूं जो जाए उसका सिर फोड़ दो, मैं ड्यूटी मजिस्ट्रेट हूं। लिख कर दे रहा हूं। पुलिस वाले-हां, सर। इसके बाद हरियाणा सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। सोशल मीडिया पर एसडीएम के खिलाफ लोगों का काफी गुस्सा दिखा। बाद में हरियाणा सरकार ने बुधवार को करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा सहित 19 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था।
Created On :   7 Sept 2021 10:31 AM GMT