दूसरे चरण का मतदान समाप्त, शाम 5 बजे तक करीब 59 फीसदी मतदान हुआ, फाइनल आंकड़ा आना अभी बाकी
डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है। दूसरे चरण में 5 बजे तक के आंकड़ो के मुताबिक 58.68 यानी करीब 59 फीसदी मतदान हुआ है। साबरकांठा जिले में सबसे ज्यादा 65.84 फीसदी वोटिंग हुई। हालांकि अभी फाइनल आंकड़ा आना बाकी है, क्योंकि शाम 5 बजे के बाद मतदान केंद्रों में लोगों का प्रवेश बंद हो गया है, लेकिन कैंपस के अंदर मौजूद लोगों द्वारा मतदान अभी जारी है। चुनाव के पहले चरण में 63.3 फीसदी मतदान हुआ था। नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
दूसरे फेज में राज्य के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था। जहां के मतदाताओं ने अपना वोट डालकर 833 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया।
शाम 5 बजे तक 58.6 फीसदी मतदान हुआ
— ANI (@ANI) December 5, 2022
दूसरे चरण का चुनाव खत्म, मतदान अधिकारियों ने ईवीएम और वीवीपैट को सील किया
गुजरात विधानसभा चुनाव का दूसरा व अंतिम चरण हुआ समाप्त। मतदान अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट को सील किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
दोपहर 3 बजे तक करीब 51 फीसदी मतदान
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण में दोपहर के 3 बजे तक औसतन करीब 51 फीसदी मतदान हुआ है। जिन 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें सबसे ज्यादा 57.24 फीसदी साबरकांठा जिले में और सबसे कम 44.6 फीसदी अहमदाबाद जिले में मतदान हुआ है। मतदान की प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चलेगी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और यूसुफ पठान ने डाले वोट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और यूसुफ पठान ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ वड़ोदरा के एक मतदान केंद्र में वोट डाला। वोट डालने के बाद यूसुफ पठान ने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।
— ANI (@ANI) December 5, 2022
वहीं उनके छोटे भाई इरफान पठान ने कहा कि "मतदान करना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है। मुझे पता चला है कि अब तक केवल 60% मतदान हुआ है, इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आएं और इसे बढ़ाएं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारा देश एक महाशक्ति बन सकता है।" हमारे पास युवा और क्षमता है।"
— ANI (@ANI) December 5, 2022
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाया बड़ा आरोप
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर मतदान के दिन रोड शो करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि "मतदान के दिन पीएम मोदी ने वोट डालने के लिए जाते समय ढाई घंटे का रोड शो किया। वह इसके खिलाफ चुनाव आयोग से अपील करेंगे। ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग स्वेच्छा से दबाव में है।"
— ANI (@ANI) December 5, 2022
1 बजे तक करीब 35 फीसदी मतदान
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर एक बजे तक 34.74 फीसदी वोटिंग हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
मतदान केंद्र पर भिड़े बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पुलिस ने पाया स्थिति पर काबू
पुलिस ने अंकलाव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केशवपुरा मतदान केंद्र पर स्थिति को नियंत्रण में किया। यहां मतदान के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच कथित तौर पर हाथापाई हुई थी।
— ANI (@ANI) December 5, 2022
नडियाद में एक दिव्यांग ने पोलिंग बूथ जाकर किया मतदान
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
गुजरात में कोई मोदी लहर नहीं, बोले कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल
कांग्रेस से राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "अगर अब भी गुजरात में कोई लहर है, तो अहमदाबाद में डेरा डालने की क्या जरूरत है?, लोग ट्रेनों और उड़ानों से चूक गए और अस्पतालों तक नहीं पहुंच सके क्योंकि पीएम मोदी ने 35 किमी लंबा रोड शो किया था। पीएम रहते हुए मनमोहन सिंह पंजाब जाते थे, 1-2 जनसभाएं करते थे और कांग्रेस सत्ता में आती थी। यहां कोई लहर नहीं है।"
— ANI (@ANI) December 5, 2022
आप के सीएम उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने किया मतदान
आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने अपनी पत्नी के साथ अहमदाबाद के विद्यासागर हाई स्कूल में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें। आप जिसे चाहें चुन लें लेकिन आप राजनीतिक नेताओं से जवाब तभी मांग पाएंगे जब आप वोट देंगे। मुझे उम्मीद है कि आप पहले चरण की 89 सीटों में से 51 प्लस और दूसरे चरण में 52 प्लस सीटें जीतेगी।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
पूर्व भारतीय क्रिकेटर नयन मोंगिया ने वड़ोदरा में डाला वोट
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया ने वड़ोदरा के एक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया।
— ANI (@ANI) December 5, 2022
पूर्व शाही राजमाता शुभांगिनीराजे ने वड़ोदरा में किया मतदान
पूर्व शाही राजमाता शुभांगिनीराजे गायकवाड़ ने वड़ोदरा के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मतदान हमारा अधिकार है। मैं सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करती हूं।
— ANI (@ANI) December 5, 2022
पीएम नरेंद्र मोदी की मां ने डाला वोट
पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी ने गांधीनगर के रायसन प्राथमिक स्कूल में वोट डाला। वह व्हील चेयर से पोलिंग बूथ तक पहुंची। इस दौरान पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी और परिवार के अन्य सदस्य भी उनके साथ थे। बता दें कि हीराबेन की उम्र 100 वर्ष है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
पीएम मोदी के भाई सोमा मोदी ने डाला वोट, कहा - "देश की उन्नति करने वाली पार्टी को वोट दें"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई सोमा मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मतदाताओं को संदेश देना चाहता हूं कि अपने मत का सही उपयोग करें और ऐसी पार्टी को वोट दिया जाए जो देश की उन्नति करे।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
मतदान करने के बाद पीएम मोदी आज भाई सोमा मोदी से मिलने उनके घर गए थे। अपने भाई से मुलाकात के बारे में बात करते हुए सोमा भाई भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि, "2014 के बाद केंद्र ने जिस तरह का काम किया है, उसे लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते। मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
सुबह 11 बजे तक 19.17 फीसदी वोटिंग
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 19.17 फीसदी मतदान हुआ।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
गुजरात चुनाव पर पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला का बड़ा बयान, कहा - "मैं 27 साल के भाजपा शासन में बदलाव देखता हूं"
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में ओबीसी बहुल क्षेत्रों में वोटिंग हो रही है। कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी होने की संभावना वाले सीएम उम्मीदवार का अपना कार्ड खेला है। इस वजह से मुझे लगता है कि मध्य और उत्तर गुजरात का क्षेत्र कांग्रेस को वोट देगा। मैं 27 साल के भाजपा शासन में बदलाव देखता हूं। गौरतलब है कि वाघेला के बेटे महेंद्र सिंह वाघेला बायड विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।
— ANI Digital (@ani_digital) December 5, 2022
कांग्रेस राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने अहमदाबाद में डाला वोट
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
गुजरात में बुरी तरह हारेगी बीजेपी - अखिलेश यादव
गुजरात चुनाव पर समाजवादी पार्टी के राषट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी बुरी तरह से परास्त होगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
वोट डालने के बाद मंदिर दर्शन करने पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वोट डालने के बाद अपने परिवार के साथ अहमदाबाद के एक मंदिर में पूजा करने पहुंचे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
गृहमंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में परिवार के साथ किया मतदान
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
गृह मंत्री अमित शाह ने अपने परिवार के साथ अहमदाबाद के नारायणपुरा में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "मैं सभी से वोट देने की अपील करता हूं, खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवा लड़कियों और लड़कों को वोट देना चाहिए"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
राहुल गांधी की गुजरात की जनता से अपील
गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में गुजरात की जनता से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, "युवाओं, किसानों, महिलाओं और हर नागरिक को दिया हुआ वचन हम निभाएंगे, गुजरात में परिवर्तन लाएंगे।"
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 5, 2022
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद में किया मतदान
उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अहमदाबाद के शिलाज अनुपम स्कूल में वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "मतदान करना हमारा अधिकार है इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए। हमें ये अधिकार प्राप्त हुआ है तो हमें इस अधिकार का उपयोग कर भारत को अव्वल नंबर पर पहुंचाना चाहिए।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने डाला वोट, किया पूर्ण बहुमत से जीतने का दावा
विरमगम सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद के चंद्रनगर स्कूल में डाला वोट, वोट डालने के बाद हार्दिक ने कहा, बीजेपी गुजरात में 150 सीटें जीतेगी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
दिल्ली के उपराज्यपाल ने अहमदाबाद में डाला वोट, लोगों से की मतदान करने की अपील
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अहमदाबाद में डाला वोट। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति को वोट डालना चाहिए और आज मैं सभी से यही अपील करूंगा कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट करें और लोकतंत्र को मजबूत करें"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
पीएम ने जताया जनता और चुनाव आयोग का आभार
मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मोदी ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने बहुत शानदार तरीके से पूरे विश्व में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाली चुनावी परंपरा विकसित की है। इसका उत्तम उदाहरण इस चुनाव में नजर आया। इसके साथ ही पीएम गुजरात के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि गुजरात की जनता में सत्य को स्वीकारने का स्वभाव है। इसी स्वभाव के चलते वे लोकतंत्र के इस पर्व में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
सुबह 9 बजे तक हुई 4.63 फीसदी वोटिंग
— ANI (@ANI) December 5, 2022
चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 4.7 फीसदी मतदान हुआ
पीएम मोदी ने लाइन में लगकर किया मतदान
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे पीएम मोदी, लोगों का किया अभिवादन
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
— ANI (@ANI) December 5, 2022
राजभवन से रवाना हुआ पीएम मोदी का काफिला, अहमदाबाद स्थित निशान पब्लिक स्कूल में डालेंगे वोट
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने डाला वोट, लोगों से की मतदान करने की अपील
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा, "आज गुजरात में लोकशाही पर्व मनाया जा रहा है, आज गुजरात में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। सभी जनता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने में हिस्सा लेंगे और भारी मतदान करेंगे।"
बडोदरा के मेयर और बीजेपी उम्मीदवार केयूर रोकड़िया ने किया मतदान
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
कांग्रेस उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी ने डाला वोट, पूर्ण बहुमत से सरकार का किया दावा
वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, चुनाव के पहले चरण में कांग्रेस को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में जबरदस्त समर्थन मिला है। अब उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात में चुनाव हो रहे हैं। यहां आप लंबी कतारें देख सकते हैं। 8 दिसंबर आने दीजिए कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, पोलिंग बूथ के बहार लगी कतारें
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
गुजरात में दूसरे चरण का मतदान शुरू
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने वोटिंग से पहले की पूजा, लोगों से की मतदान करने की अपील
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
जेपी नड्डा ने की लोगों से गुजरात के विकास लिए वोट देने की अपील
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 5, 2022
पीएम मोदी 9 बजे डालेंगे वोट, ट्वीट कर दी जानकारी
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
पहले चरण में हुआ 63.3 फीसदी मतदान
गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को हुई थी। सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात में हुए पहले चरण के मतदान का आंकड़ा 63.31 फीसदी रहा था। नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी।
Created On :   5 Dec 2022 3:07 AM GMT