समाजवादी पार्टी ने 4 आला अफसरों को हटाने की मांग की
- स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के चलते सपा की मांग
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने भारतीय निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों को हटाने की मांग की है, ताकि उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके। सपा सचिव राजेंद्र चौधरी द्वारा भेजे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि ये अधिकारी भाजपा कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे थे।
पत्र में जिन अधिकारियों के नाम हैं, वे अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार और एडीजी, स्पेशल टास्क फोर्स अमिताभ यश हैं। पत्र में आगे कहा गया है कि चूंकि ये अधिकारी प्रभावशाली पदों पर हैं, इसलिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव तब तक संभव नहीं होगा, जब तक उन्हें हटाया नहीं जाता।
(आईएएनएस)
Created On :   9 Jan 2022 6:00 PM IST