समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल मनाएगी चौधरी चरण सिंह की जयंती

Samajwadi Party and Rashtriya Lok Dal will celebrate the birth anniversary of Chaudhary Charan Singh
समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल मनाएगी चौधरी चरण सिंह की जयंती
उत्तरप्रदेश समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल मनाएगी चौधरी चरण सिंह की जयंती
हाईलाइट
  • प्राथमिकताएं गांव और गरीब

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) और समाजवादी पार्टी द्वारा शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई जाएगी।

समाजवादी पार्टी (सपा) चरण सिंह की 118वीं जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाएगी। इस खास मौके पर पार्टी के सभी जिला कार्यालयों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उनके योगदान और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया जाएगा।

पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि, चौधरी चरण सिंह गांधीवादी सोच वाले नेता थे। उनकी प्राथमिकताएं गांव और गरीब थे। केंद्रीय वित्त मंत्री के तौर पर उन्होंने बजट का 70 फीसदी गांव और खेती के लिए रखा था।

आरएलडी प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि, दिवंगत नेता की विचारधारा से लोगों को अवगत कराने के लिए पार्टी कार्यकर्ता गांवों में चौपाल और गोष्ठी आयोजित करेंगे। पार्टी कार्यकतार्ओं द्वारा 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक समारोह आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, 23 दिसंबर को विधानसभा भवन में उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद चौधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व और कार्यों पर एक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस दौरान रालोद राजस्थान के भरतपुर जिले में किसानों की एक बैठक भी आयोजित करेगी।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   22 Dec 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story