विधानसभा चुनाव से पहले सचिन पायलट को मिला गहलोत गुट के कद्दावर मंत्री का साथ, गहलोत को घेरने वाले बयान का ही किया समर्थन
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में करीब 6 महिने के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं लेकिन प्रदेश की दो मजबूत पार्टियों में जंग न छिड़ कर, कांग्रेस में ही सिर फुटव्वल होता हुआ दिखाई दे रहा है। बीते रविवार को यानी 9 अप्रैल को राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को करप्शन को लेकर कटघरे में खड़ा किया था और कहा था कि, हमारी सरकार करप्शन के मुद्दे से लड़ कर आई थी लेकिन अशोक गहलोत सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया है। कांग्रेस नेता पायलट के इस बयान पर राजस्थान के अलावा देश की राजनीति में एक बार फिर खुलकर गहलोत-पायलट की तकरार को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है।
सचिन पायलट के इसी बयान पर कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने समर्थन किया है और पायलट को कांग्रेस का एसेट बताया है। प्रताप ने कहा कि, अगर पायलट ने गहलोत सरकार से सवाल किया है तो ये कोई गलती नहीं है सरकार से कोई भी सवाल कर सकता है। हम बीजेपी से एकजुट होकर करप्शन के मुद्दे पर लड़ेंगे। आपको बता दें कि खाचरियावास, गहलोत गुट के विधायक माने जाते हैं।
खाचरियावास ने किया पायलट का समर्थन
सचिन पायलट का समर्थन करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है, "सचिन पायलट के सवालों में दम है उनका कहना है कि हमारा नेता राहुल गांधी केंद्र में अडानी के खिलाफ लड़ रहा है और इस पर केंद्र सरकार को घेरे हुए हैं और हम यहां भ्रष्टाचार में खुद कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।" प्रताप कहते हैं इन मामलों पर सरकार को जवाब देना चाहिए कि, 5 सालों में हमने भ्रष्टाचार पर कितना काम किया है और कार्रवाई कितनी हुई है। वो ये भी कहते हैं कि यह आवाज पार्टी के अंदर से उठी है लेकिन यह बात कोई भी आम कार्यकर्ता भी पूछ सकता है।
पायलट ने दिलाई थी जीत
प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने और पायलट के संबंधो को लेकर कहा कि, हमारे संबंध बहुत ही अच्छे हैं। हमने विपक्ष में रहते हुए बड़ा संघर्ष किया है। जिसकी वजह से हमारी सरकार बनी थी। जब मैं जिलाध्यक्ष था तब सचिन पायलट प्रदेश अध्यक्ष थे। जिन्होंने कांग्रेस को जीतने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी।
लड़ाई लड़ने को तैयार- प्रताप
प्रताप आगे कहते हैं कि, अगर बात है बीजेपी के करप्शन के खिलाफ लड़ाई लड़ने की तो हम तैयार हैं। जहां जाना होगा वहां जाकर लड़ूंगा। हमारी सरकार है और हम विपक्ष में उनके खिलाफ बोलते रहे हैं। मंत्री प्रताप, सचिन पायलट का जिक्र करते हुए कहा, जब भी उन्हें लगे कि प्रताप के विभाग से सवाल करने हैं तो वो बताएं मैं उनके घर आकर जवाब दूंगा, उनका हक है पूछने का, हमारे पार्टी में डेमोक्रेसी है।
Created On :   10 April 2023 5:05 PM IST