राजद नेता ने कहा उपचुनाव नतीजों के बाद गिरेगी बिहार सरकार
डिजिटल डेस्क, पटना। राजद सांसद मनोज झा ने सोमवार को दावा किया कि 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के नतीजे 2 नवंबर को आने के बाद बिहार में एनडीए की सरकार गिर जाएगी। राजद मुंगेर के तारापुर और दरभंगा जिले के कुशेश्वर अस्थान की दो सीटें जीतने जा रही है। जैसे ही परिणाम राजद के पक्ष में आएगा, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ताश के पत्तों की तरह गिर जाएगी।
झा ने कहा, मैं पिछले चार दिनों से तारापुर में प्रचार कर रहा हूं और मैं जिस किसी से भी मिल रहा हूं वह राजद को वोट देने के पक्ष में है। सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी दलों के बीच सीटों का अंतर बड़ा नहीं है। कुछ भी हो सकता है। मैंने उपचुनाव में ऐसा महत्व कभी नहीं देखा।
कांग्रेस के राज्य प्रभारी भक्त चरण दास के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए झा ने कहा कि वह एक ड्राइंग-रूम राजनेता हैं, जो बिहार की जमीनी वास्तविकता नहीं जानते हैं। राजद पर टिप्पणी करने से पहले अपने विधायकों से फीडबैक लेना चाहिए।। इससे पहले दिन में दास ने गठबंधन तोड़ने के लिए राजद नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बिहार उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी और नेताओं पर अस्वीकार्य टिप्पणी की है। उन्होंने हमारे 19 विधायकों पर विचार नहीं किया है। अब बिहार में महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है।
(आईएएनएस)
Created On :   26 Oct 2021 1:00 PM IST