लोकतंत्र और समाज के लिए जरूरी है कांग्रेस का पुनरूद्धार, कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में बोली सोनिया गाँधी
- राजनीतिक स्थिति और पार्टी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हार का सामना और मुसीबत दौर से गुजर रही कांग्रेस अपने को फिर से जीवित करने में लगी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी एक बार फिर पार्टी में जान फूंकने में जुटी है। आज मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कांग्रेस का पुनरूद्धार हमसे से कई गुना ज्यादा लोकतांत्रिक समाज के लिए जरूरी है जो एक महत्व का विषय है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी में हर लेवल पर एकता जरूरी होने के साथ साथ सर्वोपरि भी है। कांग्रेस की पार्लियामेंट मीटिंग में देश में पैदा हुई राजनीतिक स्थिति और पार्टी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक बढ़ती महंगाई का विरोध कर रही है।
आपको बता दें पांच राज्यों में हार के बाद कांग्रेस में पनपे विरोधी स्वर फिर उठने लगे, पार्टी के अंदर एक धड़ा खुलकर पार्टी की प्लानिंग पॉलिसी और नेतृत्व को लेकर खुलकर विरोध करने लगा। जिसे सोनिया गाँधी ने बड़ी मुश्किल से शांत कराया है। और गाँधी परिवार ने नेतृत्व की बांगडोर गांधी परिवार के इतर किसी अन्य को सौंपने की बात कही थी।
सीपीपी की बैठक में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी उपस्थित थे। आपको बता दें पांच राज्यों के चुनावों में हार का मुंह देख चुकी कांग्रेस पार्टी की यह पहली सीपीपी बैठक थी।
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर देश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। गांधी ने कहा बीजेपी की इस विभाजनकारी नीति को पार्टी सक्सेस नहीं होने देगी।
Created On :   5 April 2022 12:13 PM IST