म प्र में नेताओं के नाते रिश्तेदार भी बने जिला पंचायत अध्यक्ष
डिजिटल डेस्क, भोपाल। राजनीति में भले ही परिवारवाद को लेकर आवाज सुनाई देती रही हो मगर मध्य प्रदेश में हुए जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में कई बड़े नेताओं के नाते रिश्तेदारों ने भी जीत दर्ज की है। राज्य में 51 जिला पंचायत अध्यक्षों के शुक्रवार को चुनाव हुए, इनमें भाजपा ने 41 स्थानों पर अपनी जीत का दावा किया है। इन चुनावों में कई बड़े नेताओं के नाते रिश्तेदारों ने भी किस्मत आजमाई और जीत भी दर्ज करने में सफलता पाई है।
शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत सागर से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीते हैं। इसी तरह उमा भारती के भतीजे और खरगापुर से विधायक राहुल लोधी की पत्नी अमिता से टीकमगढ़ जिले से निर्वाचित हुई हैं। शिवपुरी से विधायक रहे महेंद्र सिंह यादव और रामसिंह यादव के परिवार की सदस्य नेहा यादव निर्वाचित हुई, इसी तरह शिवराज सरकार में मंत्री प्रेम सिंह पटेल की बेटे बलवंत सिंह पटेल बड़वानी से चुनाव जीते हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक अशोक सिंह सारस्वत के बेटे सम्राट सारस्वत बालाघाट से चुनाव जीतने में सफल हुए हैं।
भाजपा के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार की पुत्रवधू दुर्गा विजय पाटीदार मंदसौर से चुनाव जीते हैं, इसी तरह कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलक राज यादव की पुत्री सोनम सिंह ने सिंगरौली से जीत दर्ज की है। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के दामाद संजय कुशराम में मंडला जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव पर जीत हासिल की है। दूसरी ओर कई नेताओं के नाते रिश्तेदार चुनाव हारे भी हैं।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   30 July 2022 12:00 AM IST