राष्ट्रीय स्तर के नेता ने वरूण गांधी पर दिया बड़ा बयान, कहा जल्द होंगे सपा में शामिल!
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरूण गांधी के बगावती तेवर ने सियायत में हलचल मचा रखी है। किसान मुद्दों से लेकर लखीमपुर खीरी कांड पर वरूण गांधी ट्वीट कर सवाल खड़ा करते रहे। यहां तक कि लखीमपुर कांड को लेकर वरूण गांधी ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में कयास लगना शुरू हो गए थे कि वरूण गांधी कांग्रेस में जा सकते हैं। हालांकि वरूण गांधी खुद इस बात से इंकार करते रहे। पर अब बसपा के एक दावे ने वरूण गांधी पर नया खुलासा किया है। बसपा का ये दावा न सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि नए सियासी समीकरणों की तरफ इशारा भी करता है।
बसपा का हैरान करने वाला दावा!
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मवीर चौधरी ने दावा किया है कि वरूण गांधी समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं। धर्मवीर चौधरी ने भास्कर हिंदी संवाददाता अनुपम तिवारी से खास बातचीत में ये दावा किया। चौधरी ने कहा कि वरूण गांधी आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा में शामिल होंगे। इसके अलावा उन्होंने सपा से डिप्टी सीएम के पद की डिमांड भी की है। चौधरी का ये भी दावा है कि डिप्टी सीएम पद को लेकर वरूण और समाजवादी पार्टी में मोलभाव भी चल रहा है।
"गांधी इस्तीफा दो"
चौधरी ने कहा कि जब वरूण को लगा कि बीजेपी में दाल नहीं गल रही है। तब इन्होंने किसानों की पूंछ पकड़ ली है, कहावत है कि डूबते को तिनके का सहारा। ये अगर किसानों के हितैषी होते तो लोकसभा से इस्तीफा देकर किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन करते। जैसे मायावती ने दलितों के अधिकारों की बात हुई संसद में तो उन्हें लगा कि अपने लोगों के साथ न्याय नहीं कर पा रहीं हूं और उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। ये वरूण गांधी जी अगर किसानों के हिमायती हैं तो जाएं लोकसभा से पहले इस्तीफा दें। वरूण गांधी के कहने से किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा ये अपनी माता और खुद लोकसभा से इस्तीफा देकर किसानों से समर्थन में आ जाएं तब माना जाएगा कि ये किसान हिमायती है।
बीजेपी का मत
यूपी के बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी से जब भास्कर हिंदी ने इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने दावा किया कि वरूण गांधी कहीं नहीं जा रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है, सभी को अपनी बातों को रखने का हक है। रही बात किसानों की तो किसान 2014,2017 व 2019 के चुनाव में बीजेपी के साथ रहें हैं तथा आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में भी किसान बीजेपी सरकार के साथ आएंगे। बीजेपी प्रवक्ता से जब पूछा गया कि क्या ये माना जाए कि वरूण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से वरूण की बगावत के कारण हटाया गया? इस पर राकेश त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा अंतिम प्रक्रिया है, बहुत सारे उत्तर प्रदेश के सदस्यों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है, पहले भी मिलती रही है। कौन राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनेगा, ये फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेना होता है।
वरूण के बागी तेवर
किसान आंदोलन हो या फिर लखीमपुर खीरी का मामला, सब पर वरूण गांधी पार्टी लाइन से अलग चल कर ही पोस्ट करते रहे हैं. पहले किसान फिर लखीमपुर वाले मामले पर उनके ट्वीट से उनके दल बदलने की हवा गर्म है।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 4, 2021
हालांकि इसके बाद वरूण गांधी ने कहा कि पार्टी बदलने की बातें सब अफवाह है। इसके कुछ ही दिन बाद यानि आज (गुरूवार) ही उन्होंने एक बार फिर अटल बिहारी बाजपेयी का एक पुरानी स्पीच को पोस्ट किया है। जिसके बाद से फिर इन खबरों ने जोर पकड़ लिया है।
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 14, 2021
Created On :   14 Oct 2021 6:51 PM IST