राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष का हुआ शुभारंभ, 2 जून को होगा समापन

Rashtriya Swayamsevak Sanghs Sangh education class third year started, will end on June 2
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष का हुआ शुभारंभ, 2 जून को होगा समापन
नई दिल्ली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष का हुआ शुभारंभ, 2 जून को होगा समापन
हाईलाइट
  • 21 मई की शाम को पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सबसे अधिक महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले संघ शिक्षा वर्ग के तृतीय वर्ष का नागपुर में शुभारंभ हो गया है। संघ के पूर्व सरकार्यवाह भय्याजी जोशी द्वारा वर्ग के तृतीय वर्ष का शुभारंभ पुष्पार्चन द्वारा किया गया।

नागपुर के रेशीमबाग स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन परिसर के महर्षि व्यास सभागृह में सोमवार सुबह शुरू हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष के कार्यक्रम में देश भर के 735 प्रशिक्षार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में 35 प्रांत प्रमुख और 96 शिक्षक भी शामिल रहेंगे। 21 मई की शाम को पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन होगा। संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष के इस कार्यक्रम का समापन 2 जून को होगा।

उद्घाटन समारोह में बोलते हुए पालक अधिकारी तथा अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख मंगेश भेंडे ने देशभर से आए शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संघ शिक्षा वर्ग में आए शिक्षार्थियों की भाषा अलग-अलग होती है, किंतु सभी के हृदय की भाषा एक होती है। इस एकात्मता से सभी भाषा समझ लेते हैं और कोई समस्या नहीं होती। यही संघ शिक्षा वर्ग की विशेषता है। शिक्षार्थी अगले पच्चीस दिन यहां मिलकर रहेंगे और जब वर्ग समाप्त होकर जाने लगते हैं तो आपस में गले लगकर रोने लगते हैं।

वर्ष 1927 में हुए प्रथम संघ शिक्षा वर्ग का उल्लेख करते हुए मंगेश भेंडे ने बताया कि नागपुर में महल स्थित केंद्रीय कार्यालय के पास पुराने मोहिते बाड़ा में हुए उस वर्ग में कुल सत्रह स्वयंसेवक शामिल हुए थे और वह वर्ग चार दिनों का था। 1948 और 1977 में संघ पर लगे प्रतिबंध एवं कोरोना काल को छोड़ कर, 1927 से लेकर अब तक संघ शिक्षा वर्ग निरंतर लगता आया है।

उद्घाटन समारोह में संघ के पूर्व सरकार्यवाह भय्याजी जोशी, पालक अधिकारी एवं अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख मंगेश भेंडे के अलावा मध्य भारत के प्रांत संघ चालक अशोक पांडे,असम क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाह ख्वाई राजेन सिंह, केरल प्रांत के प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख प्रशांत, तमिलनाडु प्रांत के प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख ए. सी. प्रभु, पश्चिम क्षेत्र के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख अनिल जोशी, दक्षिण मध्य क्षेत्र के बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्रीधर स्वामी, दक्षिण क्षेत्र के क्षेत्र सेवा प्रमुख पद्मकुमार, नागपुर महानगर के सह व्यवस्था प्रमुख सुनील गरकाटे और नागपुर महानगर के ही भाग कार्यवाह पराग पाचपोर सहित संघ के कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 May 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story