सपा की विजय यात्रा पर बोले रामगोविंद चौधरी, उमड़ रही भीड बता रही है बीजेपी के झूठे वादे

Ramgovind Choudhary said on SPs victory march, crowd is telling false promises of BJP
सपा की विजय यात्रा पर बोले रामगोविंद चौधरी, उमड़ रही भीड बता रही है बीजेपी के झूठे वादे
उत्तरप्रदेश सपा की विजय यात्रा पर बोले रामगोविंद चौधरी, उमड़ रही भीड बता रही है बीजेपी के झूठे वादे
हाईलाइट
  • रामगोविंद चौधरी ने भाजपा पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। अपनी साफगोई के लिए जाने वाले समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता रामगोविंद चौधरी को खांटी समाजवादी कहा जाता है। सपा राजनीति के स्तंभ राम गोविंद चौधरी ने बीजेपी पर  निशाना साधते हुए कहा कि भगवान श्रीराम सपा के लिए आराध्य हैं, जबकि भाजपा उन्हें वोट देव के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे रामगोविंद चौधरी ने चुनाव के दौरान वोटों के धुव्रीकरण को लेकर कहा कि हमारी पार्टी और पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की ओर से एक भी असंसदीय शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता वहीं विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के नेता असंसदीय अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  और मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री और अन्य नेता ऐसी भाषा बोल रहे हैं, जो समाज में जनता को स्वीकार्य नहीं है। रामगोविंद चौधरी यहीं नहीं रूके उन्होंने बीजेपी पर आगे निशाना साधते हुए बीजेपी को राम को ठगने वाली पार्टी करार दिया। 

तीनों कृषि कानूनों की वापसी को लेकर रामगोविंद ने कहा क‍ि बीजेपी की बात पर अब किसी को विश्वास नहीं है। किसानों की असल मांग एमएसपी कानून की है जिसे बीजेपी ला नहीं रही है। कृषि कानून किसानों की बिना मांग सहमति और सुझाव के बीजेपी की मोदी सरकार लेकर आई थी। जिसे एक साल बाद मोदी सरकार ने वापस लिया इससे  भाजपा की लोकप्रियता में कमी आई है। क्योंकि एक साल के आंदोलन में सैकड़ों किसान  शहीद हो गए जिसे  सरकार तो भूल गई लेकिन जनता भूल नहीं  सकती। किसानों की उचित मांगो को आज भी मोदी सरकार दरकिनार कर रही है। 

बसपा गठबंधन को लेकर सपा नेता का  कहना है कि सपा और बसपा के गठबंधन में सपा ठगी का शिकार हो गई। 
लोकसभा चुनाव 2019 में बसपा से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे नेता और कार्यकर्ता सिर्फ वोट जोड़ते रह गए। मांगने नहीं गए। इसी में बीजेपी ने ठग लिया। वह गलती  अब दोबारा नहीं होगी।  सपा में अब जमीनी स्तर पर काम हो रहा है। अखिलेश यादव की समाजवादी विजय रथ यात्रा को भरपूर समर्थन  मिल रहा है। 


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा में पूरे प्रदेश से लोग शामिल हो रहे है। यात्रा में मिल रहा समर्थन और उमड़ती भीड सपा को चुनावों में जीत दिलाएगी।  जनता अब जाग चुकी है और अब उसने बीजेपी की  योगी सरकार को उखाड़कर फेंकने का मन बना लिया है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए विपक्ष के नेता चौधरी ने कहा कि बीजेपी अपने संकल्पपत्र का कोई वादा पूरा नहीं किया सपा सरकार में इससे डबल कार्य हुआ था। साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी का अधूरा आश्वासन के बाद 2017 और 2019 में भी झूठे वादे किए गए थे।  महंगाई असमान छू रही है। जनता को सिर्फ भाषण पिलाया जा रहा है। 

 

Created On :   27 Nov 2021 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story