राजस्थान के भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया ने किया हमला

BJP MP from Bharatpur, Rajasthan, Ranjeeta Koli attacked by mining mafia
राजस्थान के भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया ने किया हमला
राजस्थान राजस्थान के भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया ने किया हमला
हाईलाइट
  • सांसद की गाड़ी पर किया पथराव

डिजिटल डेस्क, भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर भाजपा सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया ने कथित तौर पर हमला किया। सांसद ने बताया कि जब उन्होंने कुछ ओवरलोड ट्रकों को रोकने की कोशिश की तब 2-3 ट्रक रुक गए परन्तु शेष ट्रक भगा कर ले गए। उन्होंने पथराव भी किया, जिसमें सांसद की गाड़ी का शीशा टूट गया। भरतपुर एएसपी आर एस कविया ने मीडिया को जानकारी  दी ।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान सरकार पर कानून व्यवस्था के लचर होने का आरोप लगाया और कहा राजस्थान में खान माफिया सिर चढ़कर बोल रहे हैं। हमारी लोकसभा सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर पथराव किया गया, ये उनपर पहला हमला नहीं है, ये उनपर चौथा हमला है। राजस्थान की सरकार कानून व्यवस्था के मामले में लचर हो गई है

भाजपा सांसद रंजीता कोली का कहना है कि वैध खनन को रोकना और जनता की सेवा करना भी मेरा लक्ष्य है। हम रात को आए तब 150 ट्रक यहां खड़े थे, हमने गाड़ी लगाई तो वे भागने लगे। अगर वे अवैध नहीं थे तो भागने की जरूरत क्या थी? उन्हें रोकने की कोशिश की तो मेरी गाड़ी को तोड़ दिया, मुझे मारने की कोशिश की गई

Created On :   8 Aug 2022 8:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story