रेल नाकाबंदी ने उत्तर बंगाल में ट्रेन सेवाओं को किया बाधित

Rail blockade disrupts train services in North Bengal
रेल नाकाबंदी ने उत्तर बंगाल में ट्रेन सेवाओं को किया बाधित
कोलकाता रेल नाकाबंदी ने उत्तर बंगाल में ट्रेन सेवाओं को किया बाधित

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। अलग कामतापुर राज्य की मांग को लेकर कामतापुर स्टेट डिमांड फोरम (केएसडीएफ) द्वारा किए रेल लाइन पर लगाए गए अवरोध के कारण मंगलवार को उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं। मंगलवार सुबह से शुरू नाकेबंदी के बाद कई मेल, एक्सप्रेस और मालगाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर फंसी रहीं।

दक्षिण बंगाल से उत्तर बंगाल की ओर जाने वाली सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनों में से एक कंचनजंगा एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुरी रेलवे स्टेशन पर फंसी हुई है। राज्य पुलिस बल, रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस को उन स्टेशनों पर तैनात किया गया था जहा फोरम के कार्यकर्ताओं ने नाकेबंदी की थी।

मंच के अध्यक्ष निखिल रे ने दावा किया कि उनकी ओर से पहले ही 12 घंटे की नाकाबंदी की घोषणा की गई थी। उन्होंने कहा, हमारी एकमात्र मांग अलग कामतापुर राज्य है। मंच के उपाध्यक्ष अमित रे ने कहा कि नाकाबंदी काफी सफल रही। उन्होंने कहा, पुलिस पहले ही हमारे कई समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि शुरू में उन्होंने राज्य और केंद्र सरकारों के साथ बातचीत करके शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को उठाया।

लेकिन न तो राज्य सरकार और न ही केंद्र सरकार ने इस पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया दी, ऐसे में रेल नाकाबंदी का सहारा लेने के लिए मजबूर हुए। आने वाले दिनों में हम इस मुद्दे पर बड़े आंदोलनों का सहारा लेंगे। अगले साल राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के लिए होने वाले चुनावों की पृष्ठभूमि में इस आंदोलन को महत्व मिला।

पश्चिम बंगाल में कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, उत्तरी दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और असम में गोलपारा, धुबरी, बोंगईगांव और कोकराझार जिले, बिहार में किशनगंज जिला व नेपाल झापा जिला को मिलाकर कामतापुर राज्य के गठन का प्रस्ताव है। दिसंबर 1985 में अस्तित्व में आए कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) द्वारा इस मांग को लेकर पहले भी सशस्त्र आंदोलन की घटनाएं हुई हैं।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Dec 2022 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story