राहुल ने गुजरात स्टेडियम का नाम बदलने पर तंज कसा, लिखा- सच कितनी खूबी से सामने आता है.. हम दो हमारे दो

Rahul takes dig at renaming of Gujarat stadium, name of 2 ends after corporates
राहुल ने गुजरात स्टेडियम का नाम बदलने पर तंज कसा, लिखा- सच कितनी खूबी से सामने आता है.. हम दो हमारे दो
राहुल ने गुजरात स्टेडियम का नाम बदलने पर तंज कसा, लिखा- सच कितनी खूबी से सामने आता है.. हम दो हमारे दो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को लेकर विवाद शुरू हो गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने "हम दो हमारे दो" हैशटैग के साथ ट्वीट किया, "सच कितनी खूबी से सामने आता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम - अडानी एंड - रिलायंस एंड जय शाह की अध्यक्षता में!" 

राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं और उस पर कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाते रहे हैं। राहुल गांधी ने 11 फरवरी को लोकसभा में कहा था, परिवार नियोजन के लिए पहले एक नारा था "हम दो हमारे दो।" जैसे अब कोरोना अलग रूप में आ गया है, उसी तरह यह नारा भी दूसरे रूप में आ गया है। राहुल गांधी ने कहा था, "देश को चार लोग चला रहे हैं-हम दो हमारे दो। हर एक आदमी उनके नाम जानता है। हम दो, हमारे दो यह किसकी सरकार है।"

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस स्टेडियम का उद्घाटन किया है। इसका नाम पहले सरदार पटेल के नाम पर रखा गया था। हालांकि अब इसे देश के प्रधानमंत्री के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने यहां इस तरह की सुविधा कर दी है कि 6 महीने में ओलंपिक, एशियाड और कॉमनवेल्थ जैसे खेलों का आयोजन कर सकता है। अहमदाबाद को अब स्पोर्ट्स सिटी के नाम से जाना जाएगा।

शाह ने कहा, आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है। आज भारत के राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है। स्पोर्ट्स एंक्लेव में विश्व की सभी खेलों की व्यवस्था यहां होगी। देश और दुनिया के सभी खेलों के सभी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और रहने की व्यवस्था यहां होगी। 3,000 बच्चों के एक साथ खेलने और रहने की व्यवस्था यहां होगी।

 

 

 

Created On :   24 Feb 2021 8:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story