कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर राहुल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बोले- आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे

Rahul Gandhi wrote a letter to PM Modi, Congress leader said these things regarding Kashmiri Pandits
कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर राहुल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बोले- आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे
पीएम के नाम राहुल गांधी का पत्र कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर राहुल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, बोले- आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ओपन पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने जम्मू कश्मीर में हुए टारगेट किलिंग का जिक्र किया है। साथ ही उन्होंने दावा किया कि सरकारी अधिकारी कश्मीरी पंडितों को घाटी में काम करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, "प्रधानमंत्री जी, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल ने मुझसे मिलकर अपने दुखद हालात बताए। आतंकियों की टारगेटेड किलिंग के शिकार कश्मीरी पंडितों को बिना सुरक्षा गारंटी घाटी में जाने के लिए विवश करना निर्दयी कदम है। आशा है, आप इस विषय में उचित कदम उठाएंगे।"

कश्मीरी पंडितों के लिए सुरक्षा की मांग की 

राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि सरकार के अधिकारी कश्मीरी पंडितों को घाटी में वापस काम पर जाने के लिए दबाव बना रहे हैं। मौजूदा हालातों में सुरक्षा और सलामती की पक्की गारंटी के बिना कश्मीरी पंडितों को घाटी में काम पर जाने के लिए मजबूर करना एक निर्दयी कदम है। हालात के सुधरने और सामान्य होने तक सरकार इन कश्मीरी पंडित कर्मचारियों से अन्य प्रशासकीय व जनसुविधा के काम ले सकती है। 

सरकार से हमदर्दी और अपनेपन की उम्मीद

राहुल ने चिट्ठी में आगे लिखा कि, अपनी सुरक्षा और परिवार की चिंताओं को लेकर गुहार लगा रहे कश्मीरी पंडितों को आज जब सरकार से हमदर्दी और अपनेपन की उम्मीद है तब उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा इनके लिए "भिखारी" जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह बिल्कुल गैर-जिम्मेदाराना है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी से गुहार लगाते हुए मसले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। 

पत्र के अंतिम पैराग्राफ में राहुल गांधी लिखते है कि कश्मीरी पंडितों को मैंने पूरा भरोसा दिया है कि उनकी मांग आप (पीएम मोदी) तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले राजौरी में आंतकी हमला हुआ था। जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। राहुल गांधी ने इन्हीं मुद्दों पर पीएम मोदी को ओपन पत्र लिखा है। 

Created On :   3 Feb 2023 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story