Video: राहुल गांधी का पुशअप चैलेंज, 9 सेकंड में 13 पुशअप्स लगाकर दिखाया फिटनेस का दम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कन्याकुमारी में युवा छात्र-छात्राओं से बात की। इसी दौरान वह एक छात्रा के साथ पुशअप लगाते हुए नज़र आए। राहुल गांधी ने जिस छात्रा के साथ पुशअप्स चैलेंज किया, वह दसवीं की छात्रा है और उसका नाम मेरोलिन शेनिघा है। राहुल गांधी ने पहले पुशअप लगाए और उसके बाद छात्रा से एक हाथ से पुश-अप लगाने को कहा। जो वीडियो सामने आया है, उसमें राहुल गांधी ने 9 सेंकड में नॉनस्टाप 13 पुशअप्स किए।
#WATCH: Congress leader Rahul Gandhi doing push-ups and "Aikido" with students of St. Joseph"s Matriculation Hr. Sec. School in Mulagumoodubn, Tamil Nadu pic.twitter.com/qbc8OzI1HE
— ANI (@ANI) March 1, 2021
राहुल ने तमिलनाडु के मूलगुमूदन के सेंट जोसेफ स्कूल में छात्रों के साथ पारंपरिक डांस भी किया।
#WATCH: Congress leader Rahul Gandhi dances with students of St. Joseph"s Matriculation Hr. Sec. School in Mulagumoodubn, Tamil Nadu during an interaction with them pic.twitter.com/RaSDpuXTqQ
— ANI (@ANI) March 1, 2021
इससे पहले राहुल गांधी ने नागरकोइल जाते समय अचंगुलम गांव की सड़क पर गाड़ी रुकवाकर पामिरा फल का आनंद लेते दिखाई दिए। राहुल गांधी को देखकर आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए।
Pit Stop!
— Congress (@INCIndia) March 1, 2021
Shri @RahulGandhi enjoys a refreshing Palm fruit, locally known as "Nungu", at Achankulam, Kanyakumari, TN.#TNwithRahulGandhi pic.twitter.com/p6M9qu6KI6
बता दें कि राहुल गांधी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान में लगे हैं। युवा छात्र-छात्राओं से संवाद से पहले राहुल ने कन्याकुमारी में एक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में तमिल लोगों के प्रति सम्मान नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम आरएसएस को तमिल संस्कृति का अपमान नहीं करने देंगे।
Created On :   1 March 2021 3:51 PM IST