कौन बनेगा करोड़पति स्टाइल में राहुल गांधी ने मोदी पर पूछा सवाल, चार ऑप्शन भी दिए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में किसान एक महीने से ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे हैं। कई दौर की बातचीत के बाद भी अब तक कोई हल नहीं निकल पाया है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक सवाल पूछा है, जिसके उन्होंने चार ऑप्शन भी दिए है। राहुल ने पूछा, मोदी किसान विरोधी कानूनों को रद्द करने से इनकार कर रहे हैं क्योंकि वह:
1. किसान विरोधी हैं
2. पूंजीपतियों के इशारों पर चल रहे हैं
3. घमंडी है
4. उपरोक्त सभी
Mr Modi is refusing to repeal the anti-farmer laws because he is:
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 30, 2020
इससे पहले दिन में भी राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा था। राहुल गांधी ने कहा था, हर खाते में 15 लाख रुपए और हर साल 2 करोड़ नौकरियां… हम 21 दिन में कोरोना से जंग जीत जाएंगे… किसी ने हमारी सीमा में घुसपैठ नहीं की है और न ही हमारी किसी पोस्ट पर कब्जा किया है…. मोदी जी के असत्याग्रह के लंबे इतिहास के कारण किसानों को उनपर भरोसा नहीं है।
Created On :   30 Dec 2020 5:35 PM IST