राहुल गांधी बोले- मोहन भागवत के साथ नहीं दिखती महिलाएं, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'डब्बाजान'

Rahul Gandhi Dabbajaan Rahul Gandhi trended on Twitter with Dabbajaan
राहुल गांधी बोले- मोहन भागवत के साथ नहीं दिखती महिलाएं, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'डब्बाजान'
बयान में फंसे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी बोले- मोहन भागवत के साथ नहीं दिखती महिलाएं, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ 'डब्बाजान'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक बयान सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। राहुल गांधी ने ये बयान अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान दिया था। राहुल के बयान पर सोशल मीडिया की दुनिया दो भाग में बंट गई है। जहां कुछ लोग उनके बयान को सही बात रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। आम आदमी से लेकर नेता तक सब उनके बयान पर मौज ले रहे है।


दरअसल, इंटरनेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान जमकर वायरल हो रहा है। राहुल ने बीजेपी और आरएसएस को महिला विरोधी बताते हुए कहा कि उनका संगठन महिला शक्ति को दबाता है जबकि कांग्रेस संगठन महिला शक्ति को आगे बढ़ाने का मंच देता है। इसके आगे उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए बोला कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटोज में आस पास 2-3 महिलाएं दिखती हैं। लेकिन, मोहन भागवत की तस्वीर में कोई महिला क्यों नहीं दिखती हैं? क्योंकि उनका संगठन औरतों को दबाता है और हमारी पार्टी महिलाओं को मंच देती है।

 

 

 

Created On :   16 Sept 2021 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story