कड़ाके की ठंड में टी-शर्ट पहनकर महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर पहुंचे राहुल गांधी, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पूछा इन्हें ठंड क्यों नहीं लगती?
![Rahul Gandhi arrived at Mahatma Gandhis mausoleum wearing a T-shirt in the bitter cold, discussion intensified on social media Rahul Gandhi arrived at Mahatma Gandhis mausoleum wearing a T-shirt in the bitter cold, discussion intensified on social media](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2022/12/rahul-gandhi-arrived-at-mahatma-gandhis-mausoleum-wearing-a-t-shirt-in-the-bitter-cold-discussion-intensified-on-social-media2_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने भारत जोड़ों यात्रा की वजह से सुर्खिंयों में बने हुए हैं। दक्षिण राज्य से शुरू हुई ये यात्रा अब दिल्ली तक पहुंच गई है। सोमवार को राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा लेकर दिल्ली में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर पहुंचे और उन्हें पुष्प अर्पित की। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर भी जाकर उन्हें नमन किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी यात्रा के चलते तो सुर्खिंयां बटोर ही रहे हैं। लेकिन दिल्ली के कड़ाके के ठड़ में भी केवल वो टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। जिसकी वजह से राहुल चर्चा में बने हुए हैं। वहीं उनके साथ जो इस यात्रा में चल रहे हैं वो तमाम लोग गर्म कपड़े पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल के टी-शर्ट पहने जाने पर नेता व पत्रकार सभी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 26, 2022
पत्रकार ब्रजेश राजपूत ने ट्वीट कर पूछा सवाल
एबीपी न्यूज के पत्रकार ब्रजेश राजपूत ने राहुल गांधी के कड़ाके की ठंड के बावजूद भी टी-शर्ट पहनने पर ट्वीट किया कि भला इन्हें ठंड क्यों नहीं लगती?
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) December 26, 2022
गरीबों से पूछा है आपने
दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ने पर भी राहुल गांधी गर्म कपड़ा पहने हुए नजर नहीं आ रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में अभी करीब 3 से 4 डिग्रीं तक पारा लुढ़का हुआ है। भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल से पूछा गया कि क्या उन्हें ठंड नहीं लगती? हालांकि, राहुल गांधी ने इस सवाल का जवाब न देते हुए खुद ही एक सवाल पूछ लिया कि देश के गरीबों, किसानों, छात्रो से यह बात क्यों नहीं पूछी जाती कि उन्हें ठंड लगती हैं कि नहीं? उन्होंने आगे कहा कि मुझसे इस यात्रा के दौरान न जाने कितनी बार पूछा गया कि आपको ठड़ नहीं लगती? मैं पूंछता हूं कि गरीबों से ये सवाल क्यों नहीं पूछा जाता है।
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी दक्षिण राज्य कन्याकुमारी से उत्तरी राज्य जम्मू-कश्मीर तक भारत जोड़ों यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा में कांग्रेस पार्टी करीब 3570 किमी तक पैदल चलने वाली है। सांसद राहुल ने जब से इस यात्रा की शुरूआत की है तब से वो टी-शर्ट में ही नजर आ रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बढ़ती ठंड में विंटर कपड़े का प्रयोग करते है कि नहीं।
पप्पू यादव ने ट्वीट कर कही ये बात
राहुल गांधी के टी-शर्ट पहनने पर जहां एक तरफ सवाल खड़े हो रहे हैं और लोग जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर में राहुल गांधी इतनी ठंड के बावजूद भी टी-शर्ट क्यों पहन रहे हैं? तो वहीं जनअधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने ट्वीट किया कि सच में राहुल तपस्या कर रहे हैं। इस ठंड में नंगे पांव, महज टी-शर्ट में क्या देश को भ्रष्ट तानाशाह से मुक्ति दिलाने का संकल्प है। ‘हम दो हमारे दो’ से आजादी दिलाने का तपोबल चाहते हैं!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 26, 2022
Created On :   26 Dec 2022 6:32 PM IST