जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख ने बीजेपी और आरएसएस पर उठाए सवाल, बोले- देश जितना नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है उतनी ही ये वतन महमूद का भी है

Questions raised on BJP and RSS in the convention of Jamiat Ulema-e-Hind
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख ने बीजेपी और आरएसएस पर उठाए सवाल, बोले- देश जितना नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है उतनी ही ये वतन महमूद का भी है
राजनीति जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख ने बीजेपी और आरएसएस पर उठाए सवाल, बोले- देश जितना नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है उतनी ही ये वतन महमूद का भी है
हाईलाइट
  • तुर्की में आए आपदा के लिए सरकार के कामों को सराहा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रहें जमीयत के 34वें सत्र के दौरान जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने अल्पसंख्यकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। मदनी ने कहा कि, बीजेपी और आरएसएस से हमें कोई दिक्कत नहीं हैं, लेकिन धर्म के आधार पर भेदभाव ठीक नहीं। जमीयत ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले लोगों पर विशेष रूप से सजा दिलाने के लिए अलग कानून की मांग की है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यह वतन जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोहन भागवत का है उतनी ही ये वतन महमूद का भी है। मुसलमानों को पैगम्बरों का अपमान मंजूर नहीं है। पैगंबर पर किसी तरह के बयानबाजी उचित नहीं है। 

किसी धर्म की पुस्तकें दूसरों पर नहीं थोपनी चाहिए 

आरएसएस और बीजेपी पर सवाल उठाते हुए मदनी ने कहा कि, शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है, जो मुसलमानों के लिए अस्वीकार्य है। उन्होंने आगे कहा कि आरएसएस के संस्थापक की किताब बंच ऑफ थॉट्स को लेकर कई समस्याएं हैं। किसी धर्म की पुस्तकें दूसरों पर नहीं थोपी जानी चाहिए। आरएसएस के वर्तमान प्रमुख के बयानों को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है। ऐसे मतभेदों को खत्म करने के लिए उनके नेताओं का स्वागत करते हैं। 

पसमांदा मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव 

जमीयत ने आरोप लगाया है कि देश में इस्लामोफोबिया और मुसलमानों के खिलाफ मतभेद और नफरत की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। अधिवेशन के दौरान मदनी ने कहा कि पसमांदा मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव किया जा रहा है लेकिन जमीयत पसमांदा के आरक्षण के लिए लड़ेगा। जातियों के आधार पर हो रहे भेदभाव गलत है, मुसलमान बराबर है। इस धर्म में जाति के आधार पर भेदभाव अस्वीकार्य है। अधिवेशन के दौरान मदनी ने पसमांदाओं के उत्थान के लिए सरकार के कोशिशों को तारीफ की। मुसलमान भारत पर बोझ नहीं हैं। देश के जीडीपी में मुसलमानों का भी अहम योगदान है। 

तुर्की में आए आपदा के लिए सरकार के कामों को सराहा

मोदी सरकार की सराहना करते हुए मदनी ने कहा कि तुर्की में आए आपदा के लिए सरकार का कार्य सराहनीय है। संकट के समय हमारी सरकार तुर्की की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने अधिवेशन में भारत के विदेश नीति को अच्छा बताया है। साथ ही फिलिस्तीन और इजराइल के विदेश नीति पर भी अपनी राय दी है।    

Created On :   11 Feb 2023 3:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story