नवजोत सिद्धू के बाद उनकी करीबी मंत्री ने दिया इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। कांग्रेस पंजाब में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा। नवजोत सिद्धू के इस्तीफे के बाद उनकी करीबी मंत्री रजिया सुल्तान ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की खबर आते ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया और लोग तरह-तरह के कयास लगाना शुरू कर दिए हैं। बता दें कि सिद्धू ने मंगलवार को सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है। हालांकि सिद्धू ने यह स्पष्ट लिखा है कि वह कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे।
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 28, 2021
सिद्धू के इस्तीफे के बाद पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने तुमसे कहा था। वह स्थिर व्यक्ति नहीं है और सीमावर्ती राज्य पंजाब के लिए उपयुक्त नहीं है।
I told you so…he is not a stable man and not fit for the border state of punjab.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) September 28, 202
सिद्धू के इस फैसले पर बीजेपी ने चुटकी ली है। पंजाब के इस ग्रेट पॉलीटिकल सर्कस पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने ट्वीट किया है।
“Students” के आने से पहले “गुरु” चला गया।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 28, 2021
वो दो आयें नहीं ..एक चला गया ..छा गए गुरु।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) September 28, 2021
बीजेपी के दूसरे स्पोक्स पर्सन गौरव भाटिया ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है।
ला रहे थे पार्टी में टुकड़े टुकड़े वालों को
— Gaurav Bhatia गौरव भाटिया
खुद के ही टुकड़े टुकड़े हो गए
ठोको थाली#NavjotSinghSidhu
इस उठापटक के बीच पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेस में चन्नी ने किसानों के मसले पर तो बात की पर सिद्धू के मामले पर अनभिज्ञता जाहिर की।
I have no information: Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi on being asked about Navjot Singh Sidhu"s resignation as Punjab Congress chief pic.twitter.com/732Evl4lMU
— ANI (@ANI) September 28, 2021
Created On : 28 Sept 2021 10:01 AM