मोदी सरकार पर जम कर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- शेल कंपनी बनाने वाले अडानी की जगह कांग्रेस पर कार्रवाई करने में जुटी सरकार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अधिवेशन को बाधित करने और अडानी मामले से देश की जनता को भटकाने के लिए छत्तीसगढ़ में छापेमारी की जा रही है। ट्विटर के माध्यम से मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा," प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडानी पर शेल कंपनियों के जरिए घपला व अन्य कई गंभीर आरोप लगे। लेकिन क्या आपको कोई भी एजेंसी इसकी जांच करते दिखी? लेकिन, कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने व मोदी जी और उनके मित्र के बीच की सांठगांठ पर उठ रही आवाजों पर एजेंसियां लगा दी गई हैं।"
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 21, 2023
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 21, 2023
प्रियंका गांधी ने लिखा कि 'कांग्रेस इसी तरह जनता के मुद्दों को सरकार के सामने उठाती रहेगी।' उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस अधिवेशन में हम सभी नेतागण महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बुलंद होकर आवाज उठाएंगे।
सिर्फ दोस्त का विकास किया- प्रियंका गांधी
मोदी सरकार का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि, 'कठपुतली एजेसियों का डर दिखाकर आप देश की जनता की अवाज को दबा नहीं सकते हैं। इसके लिए पार्टी आवाज उठाती रहेगी।' बीते शुक्रवार (17 फरवरी ) को प्रियंका गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, " प्रधानमंत्री जी के दोस्त गौतम अडानी की दौलत 2.5 सालों में 13 गुना तक बढ़ गई। लेकिन, देश के 72% छोटे उद्योगों का बिजनेस नहीं बढ़ा है। पिछले तीन सालों में देशभर में 1.12 लाख दिहाड़ी मजदूरों ने आत्महत्या कर ली। पिछले 1 साल में 10,600 MSMEs बंद हो गए।" प्रियंका गांधी आगे लिखती है, 'मोदी सरकार ने बस मित्र का साथ दिया, मित्र का विकास किया।'
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 17, 2023
कांग्रेस नेताओं के दफ्तरों पर ईडी की छापेमारी
बता दें कि, बीते सोमवार (20 फरवरी) को कोयला लेवी धनशोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कांग्रेस नेताओं से जुड़े दफ्तरों और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में छापेमारी की। ईडी की यह छापेमारी ऐसे वक्त में की गई है जब राजधानी रायपुर में 24-26 फरवरी तक कांग्रेस के तीन दिवसीय अधिवेशन होने वाले हैं। अचानक हुई ईडी की छापेमारी ने छत्तीसगढ़ की सियासत में भूिचाल मचा दिया है।
हालांकि एजेंसी ने इसको लेकर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि, 'ईडी की जांच एक बड़े घोटाले से संबंधित है, जिसमें वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनीतिक नेताओं और बिचौलियों से जुड़े एक गिरोह ने छत्तीसगढ़ में प्रत्येक टन कोयला ढुलाई पर 25 रुपये की अवैध उगाही की थी।' ईडी की छापेमारी के बाद कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, "बीजेपी रायपुर में होने वाले कांग्रेस के 85वें पूर्ण अधिवेशन से डरी हुई है और इसे बाधित करने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है।"
Created On :   21 Feb 2023 2:35 PM IST