प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया

Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of projects worth crores of rupees in Rajasthan
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया
विधानसभा चुनाव 2023  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान में करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया

डिजिटल डेस्क, दौसा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के दौसा में 18,100 करोड़ रुपए से अधिक की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौसा में राष्ट्रीय सड़क परियोजना प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।

 पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब ऐसी आधुनिक सड़कें बनती हैं, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मेट्रो बनते हैं तो देश की प्रगति होती है। बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार भी निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश, उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, ये राजस्थान की, देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं। ये परियोजनाएं आने वाले समय में राजस्थान सहित इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाले हैं। 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यह राशि 2014 में प्रावधानित राशि का पांच गुना है। इस निवेश से राजस्थान को काफी फायदा होने वाला है।

Created On :   12 Feb 2023 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story