प्रधानमंत्री मोदी की पहली वर्चुअल रैली 31 जनवरी को

Prime Minister Modis first virtual rally on 31 January
प्रधानमंत्री मोदी की पहली वर्चुअल रैली 31 जनवरी को
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 प्रधानमंत्री मोदी की पहली वर्चुअल रैली 31 जनवरी को

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी घमासान में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उतरने जा रहे हैं। चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 31 जनवरी को वर्चुअल रैली करने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली वर्चुअल रैली होगी। इस रैली के जरिए पीएम मोदी उन विधानसभा सीटों के मतदाताओं को संबोधित करेंगे, जहां पहले चरण के तहत 10 फरवरी को मतदान होना है। आईएएनएस को मिली जानकारी के अनुसार, 31 जनवरी को अपनी पहली वर्चुअल रैली के दौरान पीएम मोदी गौतमबुद्ध नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और सहारनपुर जिले की 21 विधानसभाओं के मतदाताओं को संबोधित करेंगे।

इसे लेकर पार्टी ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है। लगभग 100 विभिन्न स्थानों पर एलईडी वैन और बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के जरिए भाजपा प्रधानमंत्री के भाषण को मतदाताओं तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है। हालांकि नमो एप और अन्य डिजिटल एवं वर्चुअल माध्यमों के जरिए भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के भाषण को पहले चरण के चुनाव वाले सभी 11 जिलों के मतदाताओं तक पहुंचाने की तैयारी भी कर रही है। कोविड को लेकर चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की इस वर्चुअल रैली के जरिए सीधे तौर पर 50 हजार के लगभग और वर्चुअली 10 लाख से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने की तैयारी कर रही है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों - गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा के 58 सीटों पर 10 फरवरी को मतदान होगा। आपको बता दें कि, कोरोना के लगातार बढ़ रहे खतरे के बीच चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा और कोविड को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने से पहले ही भाजपा ने वर्चुअल रैली करने की तैयारी शुरू कर दी थी।

(आईएएनएस)

Created On :   29 Jan 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story