राष्ट्रपति कोविंद चार दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे

President Kovind arrives in Shimla on a four-day visit
राष्ट्रपति कोविंद चार दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे
दिल्ली राष्ट्रपति कोविंद चार दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे
हाईलाइट
  • राष्ट्रपति कोविंद चार दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे

डिजिटल डेस्क, शिमला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी पहुंचे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वह शुक्रवार को राज्य के स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।काउंसिल चैंबर, जिसमें राज्य विधान सभा है, का उद्घाटन भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड रीडिंग ने 27 अगस्त, 1925 को किया था।

अन्नाडेल हेलीपैड पर राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। उन्होंने कहा, राष्ट्रपति 16 से 19 सितंबर तक राज्य का दौरा कर रहे हैं। वह 18 सितंबर को राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकादमी, शिमला में 2018 और 2019 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी प्रशिक्षुओं के समापन समारोह में भी शामिल होंगे।

 

(आईएएनएस)

Created On :   16 Sept 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story