पश्चिम बंगाल में बदमाशों ने सरेआम टीएमसी नेता को गोलियों से भूना, चुपचाप खड़े मौत का तमाशा देखते रहे लोग,नेता की मौत के बाद वार-पलटवार का दौर शुरु

Political party leader once again in West Bengal, miscreants shot TMC leader in broad daylight
पश्चिम बंगाल में बदमाशों ने सरेआम टीएमसी नेता को गोलियों से भूना, चुपचाप खड़े मौत का तमाशा देखते रहे लोग,नेता की मौत के बाद वार-पलटवार का दौर शुरु
बंगाल हुआ 'लाल' पश्चिम बंगाल में बदमाशों ने सरेआम टीएमसी नेता को गोलियों से भूना, चुपचाप खड़े मौत का तमाशा देखते रहे लोग,नेता की मौत के बाद वार-पलटवार का दौर शुरु

डिजिटल डेस्क, कलकत्ता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने से पहले ही प्रदेश में खूनी झड़प शुरू हो गई है। राज्य के नदिया जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां दिन दहाड़े बादमाशों ने टीएमसी नेता को गोलियों से भून दिया। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।

बता दें कि, यह घटना पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हंसखली थाना क्षेत्र के रामनगर बड़ा चौपरिया गांव की है। मारे गए नेता की पहचान आमोद अली बिस्वास के रूप में की गई है। टीएमसी नेता को यह गोली बाजार में मारी गई है। इस घटना के सामने आने के बाद टीएमसी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इलाके में तनाव का माहौल 

दरअसल, तृणमूल नेता आमोद अली बिस्वास बाकी दिनों की तरह आज भी बाजार गए हुए थे। जहां पर वो एक चाय की दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान कुछ बदमाश आए और उन्हें दुकान के बाहर आने के लिए कहा, जैसे ही वो बाहर निकले तभी तबाड़तोड़ गोलियां बादमाशों ने बरसाना शुरू कर दीं। जिसके बाद उनकी मौके पर ही  मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में चारों तरफ तनाव का माहौल है।

राजनीति से प्रेरित है ये घटना?

स्थानीय लोगों के मुताबिक, गोलियां बरसाने वाले बादमाश चेहरे पर कपड़ा बांध कर आए हुए थे, ताकि कोई उन्हें पहचान ना सके। वहीं इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की छानबीन कर रही है ताकि आपराधियों को पकड़ा जाए। सूत्रों की मानें तो यह घटना राजनीति से प्रेरित है और बदले की भावना से जान ली गई है। 

कौन हैं आमोद अली बिस्वास?

आमोद अली बिस्वास टीएमसी नेता थे। जो फिलहाल रामनगर बड़ा चौपड़िया नंबर 1 के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष थे। जिनकी इलाके में अच्छी खासी पकड़ और मान प्रतिष्ठा थी। वहीं अपने नेता की हत्या के बाद तृणमूल कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है। टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा,"विपक्ष की शह पर राज्य में अशांति का माहौल बनाया जा रहा है।"   

Created On :   7 April 2023 7:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story