पीएम नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामलों में फिर टॉप पर, दुनिया भर के 22 नेताओं को पीछे छोड़ा

PM Narendra Modi tops again in terms of popularity, leaving 22 leaders from all over the world behind
पीएम नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामलों में फिर टॉप पर, दुनिया भर के 22 नेताओं को पीछे छोड़ा
मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामलों में फिर टॉप पर, दुनिया भर के 22 नेताओं को पीछे छोड़ा

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी कायम है। हाल ही में आई एक रेटिंग के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है। मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर और तीसरे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी हैं। 

मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 75 फीसदी की अप्रूवल रेटिंग के साथ एक बार फिर ग्लोबल रेटिंग में टॉप पर हैं। वहीं मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर 63 फीसदी और इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी 54 फीसदी रेटिंग के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 
दुनिया के 22 नेताओं की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पांचवे स्थान पर हैं। बाइडेन को 41 प्रतिशत रेटिंग प्राप्त हुई है। बाइडेन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो (39 फीसदी) और जापानी प्रधानमंत्री किशिदा (38 फीसदी) रेटिंग दी गई है। 

मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ब्राजील,ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया,भारत, जर्मनी,  मैक्सिको, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया,स्वीडन, स्पेन,और संयुक्त राज्य अमेरिका में नेताओं की रेटिंग पर नजर रखता है। हर देश में उम्र, क्षेत्र,लिंग और कुछ देशों में आधिकारिक सरकारी स्रोतों के आधार पर और शिक्षा के आधार पर सर्वेक्षणों को महत्व दिया जाता है। 

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2022 और नवंबर 2021 में दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में भी शीर्ष पर थे। 

Created On :   26 Aug 2022 10:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story