प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19-20 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19-20 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे। वह राज्य में करीब 15,670 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अक्टूबर को DefExpo22 का भी उद्घाटन करेंगे।
गुजरात में विधानसभा चुनाव के चलते राजनैतिक दलों ने चुनावी रैलियों को तेज कर दिया है। चुनावों को देखते हुए गुजरात में सरगर्मियां तेज है। पीएम मोदी की रैलियों को चुनावी अभियान से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19-20 अक्टूबर को गुजरात का दौरा करेंगे। वह राज्य में करीब 15,670 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अक्टूबर को DefExpo22 का भी उद्घाटन करेंगे: प्रधानमंत्री कार्यालय pic.twitter.com/8QwhP2R0qW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2022
गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हिमाचल प्रदेश चुनावों के साथ होना था, लेकिन इलेक्शन कमीशन ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का तो ऐलान कर दिया लेकिन चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया, इसे लेकर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा। विपक्ष ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने गुजरात की तारीखों में देरी पीएम मोदी की रैलियों को देखते हुए की है। पीएम मोदी रैलियों के जरिए करोड़ों की योजनाओं की सौगात देकर जनता को लुभाने का काम करेंगे।
Created On :   18 Oct 2022 12:20 PM IST