लोकसभा में पीएम मोदी का दिखा शायराना अंदाज, अडानी से जुड़े राहुल के आरोपों का नहीं दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद में 8 फरवरी को बजट सत्र का आठवां दिन है। इस दौरान सबकी निगाहें प्रधानमंत्री मोदी पर रहेंगी। पीएम आज दोपहर 3 बजे संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दे सकते हैं। जिससे आज भी संसद में जोरदार हंगामें के आसार हैं। इसके अतिरिक्त पीएम 9 फरवरी को राज्यसभा में भी अपना जवाब रखेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 7 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा करते हुए सरकार पर जोरदार हमला बोला था।
पीएम मोदी का भाषण शुरु
- आज जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है
- आज कश्मीर में शांति हमारी सरकार की वजह से है
- बिना सुरक्षा के कश्मीर जाउंगा, आ जाए जिसने अपनी मां का दूध पिया है
- विपक्ष में जाने के बाद भी ये लोग फेल हो गए हैं
- सत्ता के सपने देखने वालों को आत्मचिंतन की जरुरत
- आज हाइवे-एक्प्रसवे नहीं पीढ़ी देख रही है और रेल्वे-एयरपोर्ट का कायाकल्प हो चुका है
- इन्फ्रास्ट्रक्चर की तरफ हमने बहुत ध्यान दिया
- जन-औषधी केंद्र आज देश में आकर्षण बने हुए हैं
- वोट बैंक की राजनीति ने देश को धक्का पहुंचाया है
- आदिवासी बस्तियों में नल, जल और बिजली पहुंच रही है
- देश के 140 करोड़ लोग मेरे सुरक्षा कवच
- 9 करोड़ लोगों को गैस का कनेक्शन और 3 करोड़ लोगों को पक्के मकान मिले
- विपक्ष के गलत आरोप पर देश को भरोसा नहीं है
- लोकसभा में लगे मोदी-मोदी के नारे
- विपक्ष को लगता है कि आरोप लगाने से रास्ता निकलेगा
- तुम्हारे पाव के नीचे जमीन नहीं, लेकिन कमाल यह है कि तुम्हें यकीन नहीं
- पीएम मोदी ने दुष्यंत कुमार की कविता सुनाकर विपक्ष पर किया वार
- ईडी की वजह से विपक्ष एक मंच पर आ गया है
- जो काम मतदाता नहीं कर पाए वो काम ईडी ने कर दिया
- आलोचना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरुरी है
- लोकतंत्र में आलोचना का महत्व है
- 2014 से पहले आतंकवाद को चुनौती देने की ताकत नहीं थी
- भाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा
- कॉमनवेल्थ गेम्स में घोटाले से देश बदनाम हुआ
- 2004 से 2014 तक देश की आवाज ग्लोबल प्लेटफार्म पर कमजोर
- कांग्रेस राज में देश के अंदर हिंसा ही हिंसा था
- कांग्रेस सरकार में महंगाई जबल डिजीट में रही थी
- जैसी जिसकी भावना, वैसा दिखे सीन- पीएम का शायराना अंदाज जारी
- हमारे खिलाड़ियों ने हर जगह बेहतरीन प्रदर्शन किया है
- मोबाइल निर्माण में भारत दूसरे नंबर पर
- जी-20 की अध्यक्षता देश के लिए गर्व की बात
- ऐसे समय में भी देश दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्धव्यवस्था है
- ये कह-कह कर वो दिल को बहला रहे हैं, वो चल चुके हैं, वो ्अब आ रहे हैं- इस शेर के जरिए पीएम मोदी ने राहुल पर साधा निशाना
- पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राहुल पर साधा निशाना
- राष्ट्रपति का अभिभाषण में देश को प्रेरणा दी गई
प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल करके बनाई गई स्पेशल जैकेट पहनकर संसद पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज स्पेशल जैकेट पहनकर संसद पहुंचे। ये जैकेट प्लास्टिक की खराब बोतलों को रिसाइकिल करके निर्मित यह जैकेट उन्हें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा भेंट की गई थी। इस जैकेट को कॉर्पोरेशन ने 7 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित इंडिया एनर्जी वीक के दौरान पीएम को भेंट किया था।
हंस पड़े मोदी
सदन में हासपरिहास के पल भी नजर आए. अपने भाषण में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसा कुछ कहा कि खुद पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। उनकी बात पर सभापति हाथ जोड़ने पर मजबूर हुए। उन्होंने कहा आप मुझ पर ही जेपीसी बिठाएंगे। इसके बाद सदन में मौजूद सदस्य हंसते हुए नजर आए। उनमें पीएम मोदी भी शामिल रहे।
#WATCH | Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar in exchange with LoP Mallikarjun Kharge who is demanding JPC on the Adani issue says, "it seems you will set up a JPC on me."
— ANI (@ANI) February 8, 2023
(Video source: Sansad TV) pic.twitter.com/hGEt7oPeGz
भाजपा सांसद ने राहुल गांधी के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोक सभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। बीजेपी सांसद ने लोकसभा में कामकाज से जुड़े नियमों का हवाला देते हुए राहुल गांधी पर आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलते हुए मंगलवार को राहुल गांधी ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बिना किसी सबूत और तथ्य के अपमानजनक आरोप लगाए हैं और उन्होंने नियमों के मुताबिक इसे लेकर कोई एडवांस नोटिस तक नहीं दिया था। दुबे ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर लगाए गए आरोपों को सत्यापित करें या फिर नियमों के मुताबिक उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।
राहुल गांधी ने अडानी मामले पर सरकार को घेरा था
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कल लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गौतम अडानी के मुद्दे को लेकर केंद्र पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने सरकार पर आरोपों की बौछार लगा दी। राहुल ने मोदी सरकार से सवाल किया कि, "2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609वें नंबर पर थे, पता नहीं जादू हुआ और यह दूसरे नंबर पर आ गए। लोगों ने पूछा आखिर यह सफलता उन्हें कैसे मिली? और उनका पीएम मोदी के साथ क्या रिश्ता है? मैं बताता हूं कि यह रिश्ता काफी साल पहले शुरु हुआ जब नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे।'' राहुल गांधी यहीं नहीं रूके उन्होंने अडानी के बिजेनस पर सवाल उठाया कि बिना अनुभव वाली कंपनियों को एयरपोर्ट बिजनेस कैसे मिल जाता है, लेकिन सरकार ने 6 एयरपोर्ट गौतम अडानी के हवाले कर दिया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, इजराइल दौरे के बाद पीएम मोदी ने ड्रोन बनाने का ठेका अडानी को दे दिया, जिसका कोई अनुभव अडानी सेक्टर के पास नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद यह सब जादू शुरू हुआ है। हालांकि, राहुल गांधी की भाषण पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताते हुए संसद में कहा कि आप बिना जांच के बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हम सबूत भी पेश करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि, मैंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बहुत कुछ सीखा है। यात्रा के दौरान मुझे हर जगह अडानी ही नाम सुनने को मिला।
Created On :   8 Feb 2023 9:36 AM IST