पीएम मोदी ने मन की बात में कहा चंडीगढ़ ऐयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा

PM Modi said in Mann Ki Baat that Chandigarh airport will be renamed after Shaheed Bhagat Singh
पीएम मोदी ने मन की बात में कहा चंडीगढ़ ऐयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा
मन की बात पर की घोषणा पीएम मोदी ने मन की बात में कहा चंडीगढ़ ऐयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा

डिजिटल डेस्क,दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चंड़ीगढ़ ऐयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की है। जिसकी पुष्टि पीएम मोदी ने मासिक रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के जरिए देश को संबोधित करते हुए कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात का यह 93वाँ एपिसोड था। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा " मैं सिर्फ दो शब्द कहूंगा लेकिन मुझे पता है, आपका जोश चार गुना ज्यादा बढ़ जाएगा। ये दो शब्द हैं-सर्जिकल स्ट्राइक। बढ़ गया ना जोश! हमारे देश में इस समय अमृत महोत्सव का जो अभियान चल रहा है। उन्हें हम पूरे मनोयोग से सेलिब्रेट करें, अपनी खुशियों को सबके साथ शेयर करें।"


इस दौरान पीएम मोदी ने 28 सितंबर का जिक्र करते कहा, आज से तीन दिन बाद विशेष दिन आ रहा है। पीएम मोदी ने कहा, 28 सितंबर को भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी की जंयती है। भगत सिंह की जंयती के ठीक पहले उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। पीएम मोदी ने आगे कहा है कि यह तय किया गया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। लोगों के द्वारा  इसकी लम्बे समय से मांग की जा रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ""मैं चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और देश के सभी लोगों को इस निर्णय की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।"" 

मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि, हमे सभी को अपने स्वतंत्रता सेनानियों से प्रेरणा लेकर, उनके आदर्शों पर चलते हुए उनके सपनों का भारत बनाना है और यही स्वतंत्रता सेनानियों प्रति हमारी श्रद्धांजलि होगी । शहीदों के स्मारक और उनके नाम पर स्थानों तथा संस्थानों के नाम पर हमें कर्तव्य के लिए प्रेरणा देते हैं। कुछ दिन पहले भी यहीं पहल देश ने कर्तव्यपथ पर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की मूर्ति की स्थापना के जरिये ऐसा प्रयास देखने को मिला और अब शहीद भगत सिंह के नाम से चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम इस दिशा में एक और नया कदम हैं। 

पीएम मोदी कहा कि, ""अमृत महोत्सव में हम जिस तरह स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े विशेष अवसरों पर सेलिब्रेट कर रहे हैं उसी तरह 28 सितम्बर को भी हर युवा कुछ नया प्रयास अवश्य करे।"" 
 

Created On :   25 Sept 2022 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story