पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और शाह ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्म दिन की दी बधाई

PM Modi, Rajnath Singh and Shah wish LK Advani on his birthday
पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और शाह ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्म दिन की दी बधाई
नई दिल्ली पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और शाह ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्म दिन की दी बधाई
हाईलाइट
  • बीजेपी के कर्णधार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल  कृष्ण आडवाणी का आज 95 वां जन्म दिन है, पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ  सिंह उनके आवास पहुंचे। पीए मोदी ने गुलदस्ता भेंटकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी को  जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद आपस में बातचीत करने में लग गए । 

आडवाणी देश के गृह मंत्री, सूचना प्रसारण मंत्री और उप-प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं। वे कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। बीजेपी में लालकृष्ण आडवाणी को लौह पुरूष, कर्णधार और पार्टी का असली चेहरे के तौर पर माना जाता है। 2008 में उनके नेतृत्व में बीजेपी ने चुनाव लड़ा था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिवस पर ढेरों शुभकामनाएँ। उनकी गिनती भारतीय राजनीति की क़द्दावर हस्तियों में होती है। देश, समाज और दल की विकास यात्रा में उनका अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूँ।

आदरणीय आडवाणीजी के आवास पर जाकर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएँ दीं। मैं भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी आयु की कामना करता हूँ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी। मंत्री शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आडवाणी जी ने अपने सतत परिश्रम से एक ओर देशभर में संगठन को मजबूत किया तो वहीं दूसरी ओर सरकार में रहते हुए देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया। ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।


 

Created On :   8 Nov 2022 11:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story