पीएम मोदी ने आज काशी-तमिल संगमम का किया उद्घाटन

PM Modi inaugurated Kashi-Tamil Sangamam today
पीएम मोदी ने आज काशी-तमिल संगमम का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश पीएम मोदी ने आज काशी-तमिल संगमम का किया उद्घाटन
हाईलाइट
  • छात्रों से संवाद

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर परिसर में काशी-तमिल संगमम का उद्घाटन किया। इस दौरान वह तमिलनाडु के प्रमुख मठ मंदिरों के अधीनम (महंत) को सम्मानित करेंगे। साथ ही तमिल प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्रों से संवाद भी किया ।

इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा कि वाराणसी में होने वाले काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बहुत उत्सुक हूं। यह एक ऐसा भव्य और ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें भारत के सांस्कृतिक जुड़ाव और तमिल भाषा की सुंदरता का अद्भुत संगम देखने को मिला।

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर दो बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचें। यहां से हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड गए। समारोह में प्रधानमंत्री काशी से तमिलनाडु के अटूट रिश्तों पर आयोजित प्रदर्शनी व मेले का भी शुभारंभ किया । प्रधानमंत्री व तमिलनाडु से आए अतिथियों का स्वागत नादस्वरम से हुआ। प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर लगभग पौने दो घंटे रहें। स्वागत भाषण के बाद प्रधानमंत्री तमिल भाषा में लिखी गई धार्मिक पुस्तक तिरुक्कुरल व काशी-तमिल संस्कृति पर लिखी पुस्तकों का विमोचन किया । इसके बाद तमिलनाडु से आए 210 स्टूडेंट से संवाद किया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहें। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर उनके साथ रहेंगे। बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मंच पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल रहे।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट से बीएचयू तक 44 मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर गई गई है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Nov 2022 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story