पीएम मोदी रीवा में, मप्र को देंगे कई तोहफे

PM Modi in Rewa, will give many gifts to MP
पीएम मोदी रीवा में, मप्र को देंगे कई तोहफे
मध्य प्रदेश पीएम मोदी रीवा में, मप्र को देंगे कई तोहफे

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं। वे विंध्य क्षेत्र के रीवा के एसएएफ मैदान में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में राज्य को सौगातें देने वाले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से खजुराहो विमानतल पर पहुंचे जहां उनके आगमन पर आत्मीय स्वागत किया गया। छतरपुर जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री तथा मिनिस्टर इन वेटिंग ओमप्रकाश सखलेचा ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। इस मौके पर खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित स्थानीय भाजपा नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से खजुराहो विमानतल पहुंचे। प्रधानमंत्री खजुराहो से भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस एवं अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रीवा रवाना हुए।

प्रधानमंत्री मोदी समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश कराने वाले हैं, साथ ही मध्यप्रदेश में जल जीवन मिशन की 7,853 करोड़ लागत की चार बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास और 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभांरभ कर रहे हैं।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 April 2023 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story