पीएम मोदी ने मतदाताओं से की बड़ी संख्या में मतदान की अपील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय और नागालैंड की जनता से विधान सभा चुनाव रिकॉर्ड संख्या में वोट करने की अपील की है। उन्होंने खास तौर से दोनों राज्यों के युवा मतदाताओं और पहली बार वोट करने जा रहे वोटरों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री ने दोनों पूर्वोत्तर राज्यों-मेघालय और नागालैंड की जनता से रिकॉर्ड संख्या में वोट करने की अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, मेघालय और नागालैंड के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं।
गौरतलब है कि मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा राज्य में फिर से सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं भाजपा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सत्ताधारी गठबंधन को छोड़कर राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। नागालैंड में भाजपा वर्तमान में सत्ताधरी गठबंधन का हिस्सा है। भाजपा राज्य के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की पार्टी एनडीपीपी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   27 Feb 2023 10:00 AM IST