महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री का उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर बड़ा निशाना, कहा बाला साहेब की बात भी भुला दी!

Piyush Goyal says Shivsena alliance was a bankruptcy of ideology
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री का उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर बड़ा निशाना, कहा बाला साहेब की बात भी भुला दी!
महाराष्ट्र संकट महाराष्ट्र में चल रहे सियासी बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री का उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर बड़ा निशाना, कहा बाला साहेब की बात भी भुला दी!

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर पिछले 4 दिनों से संकट के बादल छाए हुए हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री आवास छोड़ चुके उद्धव ठाकरे की पार्टी अल्पमत में आ चुकी है, जिसकी वजह से शिवसेना का वजूद खतरे में नजर आ रहा है वहीं दूसरी तरफ बगावती नेता एकनाथ शिंदे लगातार खुद को मजबूत करते नजर आ रहे हैं और असली शिवसेना होने की बात कह रहे हैं। इन सब घटनाक्रम के बीच केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि विचारधारा की बैंकरप्सी था शिवसेना का गठबंधन और ये पूरी तरह अनैतिक गठबंधन था। 

बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बिजनेस टुडे के माइंड रश कार्यक्रम में बोल रहे थे। जब उनसे मुंबई के होने के नाते महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "ये पूरी तरह से अनैतिक गठबंधन था। शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने कई साल पहले एक इंटरव्यू में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस से गठबंधन को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर ऐसी स्थिति आती है तो वे अपनी पार्टी को भंग करना बेहतर समझेंगे। मैने विचारधारा की ऐसी बैंकरप्सी कभी नहीं देखी, जैसी महाराष्ट्र में देखने को मिली।"
 
उद्योग मंत्री ने ये भी कहा कि जो पार्टियां हमेशा एक दूसरे से नफरत करती रहीं, उन्हें अचानक एक दूसरे में गुण दिखने लगे। पिछले ढाई साल से महाराष्ट्र में अनैतिक सरकार है और पूरी तरह से भ्रष्ट है। हमारे पास महाराष्ट्र की केवल दो राज्यसभा सीट जीतने की क्षमता थी, लेकिन हमने तीन सीटें जीती। हालांकि इस अनैतिक सरकार में अब भी ऐसे कुछ लोग हैं जो अपनी विचारधारा पर अडिग हैं। सरकार गिराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भूकंप को जब भी आना होता है, वो आ जाता है। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। अभी हम जो कुछ भी महाराष्ट्र में देख रहे है इसकी उम्मीद हमें पहले से थी। 
 

Created On :   24 Jun 2022 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story