मुख्यमंत्री को स्थाई कर्मियों ने सातवें वेतनमान का सौंपा मांग पत्र
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के नेतृत्व में रविवार को स्थाई कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर कालीबाड़ी शिव वाटिका परिसर भेल भोपाल में भेट की तथा जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के नाम वृक्ष रोपित कर के मुख्यमंत्री को स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने का मांग पत्र सौंपा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने के मामले को शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया मुख्यमंत्री को मांग पत्र देने वाले प्रतिनिधिमंडल में अशोक पांडे सुनील पाठक शिवप्रसाद सांगली प्रेमनारायण सिंह सत्येंद्र पांडे श्याम बिहारी सिंह आदि शामिल थे।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया है कि प्रदेश के स्थाई कर्मियों को सातवां वेतनमान का लाभ देने के मामले में प्रदेश के शासकीय विभागों में कायम नौकरशाही दोहरे मापदंड अपना रही है सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट आदेश होने के 6 साल बाद भी मात्र एक विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के स्थाई कर्मियों को ही सातवें वेतनमान का लाभ दिया गया है बाकी अन्य विभागों के स्थाई कर्मियों को प्रदेश की नौकरशाही ने सातवें वेतनमान का लाभ दिसंबर 2016 से प्राप्त करने से वंचित कर दिया।
उन्होंने आगे बताया कि आदिम जाति कल्याण विभाग लोक निर्माण विभाग उद्यानिकी विभाग एवं अन्य के स्थाई कर्मियों ने तो उच्च न्यायालय से भी सातवें वेतनमान का लाभ सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार 2016 से देने का आदेश प्राप्त कर लिया है लेकिन फिर भी विभागों में कायम नौकरशाही ने अभी तक स्थाई कर्मियों को उच्च न्यायालय का आदेश होने के बावजूद भी दिसंबर 2016 से एरियर सहित सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया है जिस कारण प्रदेश के स्थाई कर्मियों में असंतोष व्याप्त है आज मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर इस सामूहिक मांग को पूरे करने का मांग पत्र दिया है और विश्वास व्यक्त करा है कि मुख्यमंत्री अवश्य ही संवेदनशील विषय पर त्वरित कार्रवाई करेंगे।
Created On :   5 March 2023 8:15 PM IST