अपने दौरे को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में छाए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, आरजेडी ने कहा- भाईचारा का संदेश देंगे तो एंट्री, बीजेपी-आरजेडी में जंग छिड़ने की पूरी संभावना 

Pandit Dhirend Krishna Shastri, once again in headlines for Bihar tour
अपने दौरे को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में छाए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, आरजेडी ने कहा- भाईचारा का संदेश देंगे तो एंट्री, बीजेपी-आरजेडी में जंग छिड़ने की पूरी संभावना 
बिहार में 'नो एंट्री'! अपने दौरे को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में छाए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, आरजेडी ने कहा- भाईचारा का संदेश देंगे तो एंट्री, बीजेपी-आरजेडी में जंग छिड़ने की पूरी संभावना 

डिजिटल डेस्क, पटना। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आए दिन अपने बयानों की वजह से लाइम लाइट में बने रहते हैं। एक बार फिर वो अपने बिहार दौरे को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो के जरिए भोजपुरी में बिहारवासियों को संदेश दिया था कि वो राजधानी पटना आ रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में भाग लें। लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बिहार दौरा जाना महंगा साबित हो सकता है क्योंकि नीतीश सरकार में अहम भूमिका निभा रही राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी बाबा के दौरे का विरोध कर सकती है।

आरजेडी के प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री को आड़े हाथों लिया है। सिंह ने कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोगों को बाहर नहीं बल्कि जेल में रहना चाहिए। हालांकि, बड़े ही अफसोस की बात है कि वो बाहर हैं। जगदानंद सिंह ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि, धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग आए दिन संत समाज और हिंदू धर्म को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। बता दें कि, हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री पर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी जोरदार हमला बोला था और कहा था कि अगर वो हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो उनका पटना एयरपोर्ट पर घेराव करेंगे। 

धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर बरसे

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार दौरे को लेकर घमासान मचाता हुए दिखाई दे रहा है। आरजेडी प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद ने कहा, इन बाबाओं के बयान से समाज में अशांति फैलती है अफसोस की बात ये है कि ऐसे लोग सब बाहर हैं इन्हें तो जेल में रहना चाहिए। जगदानंद ने आगे कहा कि, आज के दौर में देखें तो कोई भी बाबा बन जाता है। जिसकी वजह से संत परंपरा खराब हो रही है। सिंह ने धीरेंद्र शास्त्री के अलावा बीजेपी पर भी जमकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि, भाजपा समाज में तनाव और उन्माद मचाने का काम करती है ताकि समाज को बांटा जा सके।

तेजप्रताप भी साध चुके हैं निशाना

हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि बिहार से किसी राजनीतिक दल के वरिष्ठ नेता ने धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोला हो। इस बयान के आने से पहले लालू यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेजप्रताप यादव ने बाबा शास्त्री को खरी खोटी सुनाई और चेतावनी भी दी थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि, धीरेंद्र शास्त्री का बिहार में स्वागत है लेकिन अगर समाज को बांटने का काम करेंगे तो वापस उन्हें लौटना पड़ेगा। यादव ने आगे कहा था कि, हम हमेशा से देखते आ रहे हैं कि उनका बयान काफी उत्तेजना भरा रहता है अगर वो हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो उन्हें बिहार में एंट्री नहीं मिलेगी। लेकिन वहीं भाईचारा का संदेश हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख और ईसाई आपस में सब भाई-भाई का संदेश देंगे तो उनका हम स्वागत करेंगे।

बिहार जाएंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री

आपको बता दें कि, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 13 से 17 मई तक बिहार दौरे पर रहने वाले हैं। जहां वो पटना में कलश यात्रा समारोह में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस कलश यात्रा में 5 हजार से अधिक महिलाएं शामिल होने वाली हैं। पहले धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम पटना के गांधी मैदान में आयोजित था लेकिन प्रशासन से अनुमति न मिलने पर ये समारोह राजधानी के पास नौबतपुर के तेरत गांव में रख गया है। वहीं ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि जैसे-जैसे बाबा की बिहार आने की तारीख नजदीक आएगी वैसे-वैसे नेताओं के विरोध व समर्थन की गूंज राजनीतिक गलियारों से सुनाई देगी। 


 

Created On :   29 April 2023 5:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story