लोक सभा के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए चिंतन शिविर का आयोजन
नई दिल्ली। लोक सभा सचिवालय अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए चिंतन शिविर का आयोजन करने जा रहा है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के निर्देश पर लोक सभा सचिवालय अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 24 और 25 अप्रैल को दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन करेगा। इस शिविर का आयोजन संसद भवन परिसर में किया जाएगा और इसमें लोक सभा सचिवालय की विभिन्न सेवाओं के 250 अधिकारी शामिल होंगे। लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह 24 जुलाई, 2023 को पहले चिंतन शिविर का उद्घाटन करेंगे।
आपको बता दें कि, रचनात्मक और नई सोच को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न पदों पर कार्यरत पदाधिकारियों के बीच की दूरियों को कम करने और बंधुत्व एवं सौहार्द को बढ़ावा देने, प्रौद्योगिकी का अधिकाधिक उपयोग करने, लीक से हटकर समाधान के बारे में सोचने, शासन में अधिक पारदर्शिता और निष्पक्षता लाने, लोक सभा सचिवालय की सेवाओं को ऊर्जावान और पेशेवर बनाने के उद्देश्य से चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही इस शिविर का मकसद प्रशासनिक मुद्दों पर गहन चिंतन करने के साथ ही लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों की ऊर्जा को नया आयाम देना और लोगों की आकांक्षाओं से जुड़े रहना है।
चिंतन शिविर में, अधिकारी विचार-विमर्श और चर्चा के बाद विभिन्न विषयों को तय करेंगे, ताकि लोक सभा सचिवालय के विजन और मिशन को साकार करने के लिए अभिनव और रचनात्मक तरीके सुझाए जा सकें। इस विचार-विमर्श के आधार पर सचिवालय के लिए भावी कार्यनीति और कार्यान्वयन योजना भी तैयार की जाएगी।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   23 April 2023 7:00 PM IST