इस तानाशाही को सिर्फ सच ही खत्म करेगा : राहुल गांधी

Only truth will end this dictatorship: Rahul Gandhi
इस तानाशाही को सिर्फ सच ही खत्म करेगा : राहुल गांधी
राहुल गांधी इस तानाशाही को सिर्फ सच ही खत्म करेगा : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस द्वारा मंगलवार को हिरासत में लिए जाने के तुरंत बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि सिर्फ सच ही इस तानाशाही को खत्म करेगा। राहुल ने ट्वीट किया, तानाशाही देखिए, कोई शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी नहीं कर सकता, महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं कर सकता। पुलिस और एजेंसियों का दुरुपयोग करके, हमें गिरफ्तार करके भी, आप हमें कभी चुप नहीं करा पाएंगे। केवल सत्य ही इस तानाशाही को खत्म करेगा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया और अन्य सांसदों के साथ बस में किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ और संसद में महंगाई जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होने के मद्देनजर कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाला।

हालांकि, जैसे ही वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन देने के लिए आगे बढ़े, दिल्ली पुलिस ने उन्हें विजय चौक के पास बीच में ही रोक दिया। इसके बाद राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस सांसद विजय चौक के सामने धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारी कांग्रेस नेताओं ने तख्तियां लिए हुए जांच एजेंसी और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

अर्धसैनिक बल और रैपिड एक्शन फोर्स सहित भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने शुरुआत में महिला सांसदों समेत अन्य नेताओं को हिरासत में लेना शुरू किया और आखिर में दीपेंद्र सिंह हुड्डा और राहुल गांधी को वहीं छोड़ दिया गया।

 

एसजीके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 July 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story