बिहार हिंसा पर सीएम नीतीश कुमार ने औवैसी को बताया बीजेपी का एजेंट, बोले- दो लोग गड़बड़ी कर, इधर -उधर करने में लगे, विधानसभा में मचा बवाल

On Bihar violence, CM Nitish Kumar told Owaisi the agent of BJP, said – two people engaged in doing wrong
बिहार हिंसा पर सीएम नीतीश कुमार ने औवैसी को बताया बीजेपी का एजेंट, बोले- दो लोग गड़बड़ी कर, इधर -उधर करने में लगे, विधानसभा में मचा बवाल
सीएम नीतीश का निशाना बिहार हिंसा पर सीएम नीतीश कुमार ने औवैसी को बताया बीजेपी का एजेंट, बोले- दो लोग गड़बड़ी कर, इधर -उधर करने में लगे, विधानसभा में मचा बवाल

डिजिटल डेस्क, पटना। रामनवमी की शोभा यात्रा पर बिहार के सासाराम और बिहार शरीफ में पत्थर बाजी होने के बाद इलाके में तनाव और प्रदेश की सियासत में खूब उबाल है। सत्ताधारी महागठबंधन की सरकार पर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक है और सीएम नीतीश कुमार पर तुष्टीकरण का आरोप लगा रही है। इसी मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से चर्चा की, जिसमें बीजेपी और एआईएमआईएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रदेश में हिंसा जानबूझकर कराई गई है, दो लोग हैं जो गडबड़ कर रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने मौजूदा हालात को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि, प्रदेश में चारों तरफ शांति का माहौल है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो अशांति फैलाने में लगे हुए हैं।

बीजेपी पर साधा निशाना
पत्रकारों ने जब नीतीश से एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर सवाल पूछा तो वे भड़क गए और कहा, एआईएमआईएम क्या चीज है। केंद्र में सत्ताधारी दल का एजेंट है, कहां का रहने वाला है, उसकी कितनी खबर छपती है। नीतीश ने आगे ओवैसी को लेकर कहा कि, वो तो हमसे मिलना चाहते थे लेकिन मैंने ही माना कर दिया।

जब मीडिया ने बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को लेकर सवाल पूछा तो नीतीश ने कहा कि, सुशील मोदी को तो बोलना ही है वो इस पर नहीं बोलेंगे तो उनको पार्टी से निकाल दिया जाएगा।

एजेंट हैं ओवैसी- नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा कि, बिहार में अभी हालात पूरी तरह सामान्य हैं, हम पूरी गहनता से मामले की जांच कर रहे हैं। कोई भी आपराधी छूटेगा नहीं। नीतीश कुमार ने इशारों-इशोरों में ओवैसी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो दो लोग गड़बड़ी कर रहे हैं उनमें से एक सत्ता में राज कर रहा हैं और दूसरा उसका एजेंट है।

विधानसभा में विपक्ष का हंगामा

बता दें कि, बिहार हिंसा मामले में आज पटना विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस हुई। जिसमें बीच बचाव के लिए विधानसभा अध्यक्ष को आना पड़ा। विपक्ष सरकार से सवाल पूछ रहा है कि, ये हिंसा क्यों हुई और इस मामले की कार्रवाई केवल एक ही पक्ष पर क्यों हो रही है? इसका जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना ही होगा। बीजेपी विधायक विधानसभा के बाहर हाथों में पोस्टर बैनर लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।


 

Created On :   5 April 2023 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story