अब यूपी मतलब शिक्षा और इंवेस्टमेंट हब : राजनाथ सिंह
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज राष्ट्र मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आकार ले रहा है। अब यूपी मतलब शिक्षा हब, यूपी मतलब इंवेस्टमेंट हब और यूपी मतलब निवेश फ्रेंडली माहौल वाला प्रदेश।
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में छद्म समाजवाद ने उद्योगों के खिलाफ माहौल बनाया है, पर पीएम मोदी के नेतृत्व में अब यूपी व देश में उद्योगों को लेकर लोगों की धारणा बदली है। रक्षामंत्री ने कहा कि पहले लोग बिजनेस के क्षेत्र में आने से घबराते थे। आज भारत की बढ़ती साख में बिजनेस कम्युनिटी का बड़ा योगदान है। आज देश की क्षमता और संभावना को लेकर एक नया भरोसा बना है।
उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। भारत वैश्विक निवेश का सबसे आकर्षक स्थल बन गया है। राजनाथ ने कहा कि यूपी राइजिंग और इंडिया राइजिंग एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। नेतृत्व बदल जाने से पूरा देश बदल जाता है, आज ये देश इसका बड़ा उदाहरण है। यूपी आने वाले दिनों में विकास का शिखर चूमेगा।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   10 Feb 2023 12:30 PM IST