अब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने की बात

Now cabinet minister Ganesh Joshi talked about dissolving the Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission
अब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने की बात
उत्तराखंड अब कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भंग करने की बात

देहरादून, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तराखंड में लगातार भर्तियों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तमाम भर्तियां शक के दायरे में हैं । ऐसे में इस आयोग को भंग करने की मांग भी लगातार उठने लगी है। इससे पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आयोग को भंग करने की बात कही थी वही अब इस मामले में एक नाम और जुड़ गया है, और वो नाम है कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का।

जी हाँ अब मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को सरकार को भंग कर देना चाहिए। उनके अनुसार जिस तरह का ट्रैक रिकॉर्ड इस आयोग का रहा है। लगातार गिऱफ्तारी हो रही हैं ऐसे में बहुत जरुरी हैं इसका भंग होना। और सरकार लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्तियां कराने जा रही हैं जिससे युवाओं को न्याय मिलेगा।

 

स्मिता/एएनएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Sept 2022 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story