अब अयोध्या का रामकथा संग्रहालय होगा पूरी तरह डिजिटलाइज

Now Ayodhyas Ram Katha Museum will be fully digitized
अब अयोध्या का रामकथा संग्रहालय होगा पूरी तरह डिजिटलाइज
लखनऊ अब अयोध्या का रामकथा संग्रहालय होगा पूरी तरह डिजिटलाइज

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। रामनगरी अयोध्या को विश्वस्तरीय नगरी बनाने में लगी यूपी सरकार अब यहां तक सरकार ने अरबों रुपये की बिभिन्न परियोजनाओं पर इस क्षेत्र के लिए निवेश कर रखा है। इसी के तहत अब रामकथा संग्रहालय को पूरी तरह से डिजिटलाइज करने के लिए योगी सरकार ने फैसला किया है।

संग्रहालय में डिजिटल माध्यम से आम जनमानस को अयोध्या और श्री रामचरित मानस के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। अगले माह रामकथा संग्रहालय में डिजिटल इंटरवेंशन की योजना का लोकार्पण किया जा सकता है। पर्यटन विभाग की ओर से डिजिटल इंटरवेंशन योजना को तैयार करने में लगभग 1384.17 लाख रुपये खर्च किये हैं। रामकथा संग्रहालय में 40 मिनट तक शो चलाया जाएगा। 100 से ज्यादा लोग इस शो को एकसाथ देख सकते हैं।

पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि रामकथा संग्रहालय के चार हाल को राजकीय निर्माण निगम द्वारा बनवाया जा रहा है। यह संग्रहालय अगले माह तक तैयार हो जाएगा। इस संग्रहालय में 3डी मैपिंग द्वारा भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित फिल्म को दर्शाया जाएगा। हर हॉल में 15-15 मिनट की फिल्म को दिखाया जाएगा। यह फिल्म अयोध्या के यतेंद्र मोहन मिश्रा ने लिखी है। इस दौरान वहां के स्थानीय निवासियों ने इस संग्रहालय में बनने वाले योजना को ऐतिहासिक बताया और कहा कि इससे अयोध्या विश्वस्तरीय नगरी के रूप में विकसित होगी।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   16 Aug 2022 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story