मप्र में कोई घास-फूस के घर में नहीं रहेगा : शिवराज

No one will live in a grass-thatched house in MP: Shivraj
मप्र में कोई घास-फूस के घर में नहीं रहेगा : शिवराज
भोपाल मप्र में कोई घास-फूस के घर में नहीं रहेगा : शिवराज

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री आवासीय भू-खंड योजना के चयनित हितग्राहियों को आवासीय भू-खंड वितरित कर विधिवत शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में टीकमगढ़ से आज नई सामाजिक क्रांति की शुरुआत हुई है। प्रदेश में अब कोई भी व्यक्ति घास-फूस के अथवा कच्चे मकान में नहीं रहेगा। सरकार सभी गरीब आवासहीन व्यक्तियों को आवासीय भूमि के पट्टे दिलवाएगी।

मुाख्यमंत्री चौहान ने आगे कहा, प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री जन-आवास योजना में इन पट्टों पर पक्के मकान बनवाए जाएंगे। ये केवल पट्टे नहीं, बल्कि गरीबों का सम्मान, उनकी इज्जत है। अब उनसे कोई यह नहीं कह सकेगा कि इस जगह से हटो। उन्हें अचल सम्पत्ति मिल रही है।

उन्होंने हितग्राहियों से बातचीत की और उनके साथ जमीन पर बैठ कर भोजन भी किया। मुख्यमंत्री चौहान ने वहां अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवंटित भू-खंडों के आसपास सभी बुनियादी सुविधाएं सड़क, बिजली, पानी, सीवेज लाइन आदि उपलब्ध करवाई जाए। कार्यक्रम में जिले के कुल 10 हजार 918 हितग्राहियों को 129 करोड़ 37 लाख रुपये के भू-खंड वितरित किए गए। साथ ही उन्होंने 255 करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने आयोजित समारोह में कहा, यहां कोई राजा नहीं है, मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक, कमिश्नर, कलेक्टर सब जनता के सेवक हैं। हमारा काम है कि जनता को अपने कार्यो और शासकीय योजनाओं के लाभ के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। हम सब जनता के पास जाकर सेवाएं दें। प्रदेश में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में हर गांव, हर वार्ड में शिविर लगा कर जनता के कार्य किए गए।

उन्होंने टीकमगढ़ जिले में प्राप्त एक लाख 52 हजार आवेदनों में से एक लाख 44 हजार आवेदनों के निराकरण के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने स्वागत भाषण दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कन्या-पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर स्व-सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

 

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   4 Jan 2023 7:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story