अधिकारियों की बैठक के बाद नीतीश का फैसला, बीपीएससी की परीक्षा पुराने पैटर्न पर होगी

Nitishs decision after the meeting of officials, BPSC exam will be on the old pattern
अधिकारियों की बैठक के बाद नीतीश का फैसला, बीपीएससी की परीक्षा पुराने पैटर्न पर होगी
बिहार अधिकारियों की बैठक के बाद नीतीश का फैसला, बीपीएससी की परीक्षा पुराने पैटर्न पर होगी

 डिजिटल डेसक,पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा पहले की तरह एक दिन और एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी घोषणा की।बुधवार को पुराने पैटर्न पर ही परीक्षा कराने की मांग को लेकर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी थी।

आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की समस्या पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के साथ बैठक की।

बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने सभी जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ विमर्श किया है तथा इस संदर्भ में निर्णय लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह एक दिन एवं एक पाली में ही ली जायेगी।उल्लेखनीय है कि बीपीएससी के पीटी परीक्षा में परसेंटाइल सिस्टम लागू करने और 2 दिन परीक्षा आयोजित करने को लेकर छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं। छात्रों ने बुधवार को इसको लेकर जमकर हंगामा मचाया था।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Sept 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story