राहुल गांधी के बयान पर नीतीश ने साधी चुप्पी, कहा, बयान नहीं देखा

Nitish kept silent on Rahul Gandhis statement, said, did not see the statement
राहुल गांधी के बयान पर नीतीश ने साधी चुप्पी, कहा, बयान नहीं देखा
बयान राहुल गांधी के बयान पर नीतीश ने साधी चुप्पी, कहा, बयान नहीं देखा
हाईलाइट
  • राहुल गांधी के बयान पर नीतीश ने साधी चुप्पी
  • कहा
  • बयान नहीं देखा

डिजिटल डेस्क, पटना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी के पार्टी के चिंतन शिविर में क्षेत्रीय पार्टियों पर उठाए गए सवाल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ज्यादा अहमियत नहीं दी। उन्होंने कहा कि उनका बयान नहीं देखा है। पटना में पत्रकारों से चर्चा करने के दौरान पत्रकारों ने जब राहुल गांधी के क्षेत्रीय दलों को कमतर आंकने के संबंध में सवाल पूछा गया तब मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अब तक उनका बयान नहीं देखा और सुना है।

जनता दल यूनाईटेड (जदयू) द्वारा सांसद किंग महेंद्र उर्फ महेंद्र प्रसाद के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए वरिष्ठ नेता अनिल हेगड़े को उम्मीदवार घोषित करने पर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि लंबे समय से वह पार्टी से जुड़े हैं और उनके नाम पर सभी की सहमति है। उसके बाद उनके नाम की घोषणा की गई।

नीतीश कुमार ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी की ओर से राज्यसभा और विधान परिषद में एक सीट की मांग किए जाने पर कहा कि अपनी बात रखने का सबको अधिकार है। कोई कुछ भी मांग सकता है, मांगने में क्या जाता है।

राजग में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मांझी ने मांग की थी कि राजग के अंतर्गत राज्यसभा अथवा विधान परिषद की एक सीट उनकी पार्टी को चाहिए। मांझी ने कहा कि राजग में कोई भी निर्णय हो तो घटक दल की राय लेकर किया जाना चाहिए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 May 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story