नीतीश सरकार सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना कर जल्दबाजी में करा रही निकाय चुनाव : सुशील मोदी

Nitish government is conducting body elections in a hurry by defying the Supreme Court: Sushil Modi
नीतीश सरकार सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना कर जल्दबाजी में करा रही निकाय चुनाव : सुशील मोदी
बिहार सियासत नीतीश सरकार सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना कर जल्दबाजी में करा रही निकाय चुनाव : सुशील मोदी

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना कर जबरदस्ती और जल्दबाजी में निकाय चुनाव कराए जा रहे हैं।

बिहार के पूूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नगर निकाय चुनाव कराने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना करके जबरदस्ती और जल्दबाजी में निकाय चुनाव करवा रही है। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि किसी भी समय इस चुनाव पर फिर से रोक लग सकती है। उन्होंने कहा कि अदालत में सरकार की फिर फजीहत होने वाली है।

राज्यसभा सांसद मोदी ने कहा कि सरकार द्वारा अति पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट को भी सार्वजनिक नहीं किया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या आयोग की रिपोर्ट जानने का हक बिहार की जनता को नहीं है। भाजपा नेता ने आगे कहा कि इस चुनाव में नए लोगों को भी चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को निकाय चुनावों के लिए बुधवार नई तारीखों की घोषणा कर दी है। पहले चरण का चुनाव जहां 18 दिसंबर को होगा जबकि दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा। पहले चुनाव अक्टूबर में होने थे, लेकिन पटना उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया था।

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को नए सिरे से कराने को लेकर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया। बुधवार को जारी निर्देश के तहत सूबे में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। आयोग के मुताबिक, 18 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होगा और 20 दिसंबर को मतगणना होगी, इसके बाद 28 दिसंबर को दूसरे चरण को वोटिंग और 30 दिसंबर को मतगणना होगी। पहले राज्य निर्वाचन आयोग ने 10 और 20 अक्टूबर को मतदान होना था, लेकिन पटना हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव में ओबीसी और ईबीसी आरक्षण को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के खिलाफ करार दे दिया। इस कारण निर्वाचन आयोग ने चुनाव को स्थगित कर दिया। इसके बाद सरकार ने आयोग का गठन किया है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Dec 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story