राहुल की ईडी में पेशी का दूसरा दिन, पुलिस के सामने समर्थकों ने किया हंगामा, सुरजेवाला समेत कई समर्थकों को हिरासत में लिया

नेशनल हेराल्ड केस राहुल की ईडी में पेशी का दूसरा दिन, पुलिस के सामने समर्थकों ने किया हंगामा, सुरजेवाला समेत कई समर्थकों को हिरासत में लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज यानी कि 14 जून को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ होगी। पूछताछ का यह लगातार दूसरा दिन है, इससे पहले राहुल से सोमवार को करीब 10 घंटे की पूछताछ हुई थी। आज सुबह राहुल गांधी अपने घर से प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। यहां राहुल-प्रियंका के साथ कांग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस के सभी नेताओं ने चर्चा कर रणनीति तैयार की। 

हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी से कांग्रेस कार्यालय से ईडी दफ्तर के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान उनके साथ कार में प्रियंका गांधी भी थीं और राहुल को ईडी ऑफिस छोड़ने के बाद रवाना हो गईं। 

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और अन्य को पुलिस ने हिरासत में लिया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ये समझ से परे है कि यहां की पुलिस प्रशासन को सरकार की ओर से कितना बड़ा दबाव झेलना पड़ रहा है। कानून अपना काम करे, 144 लगा है तो आप हिरासत में ले लीजिए लेकिन आप पार्टी कार्यालय में आने से नहीं रोक सकते हैं, लोकतंत्र की हत्या हो रही है।

वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि सच की जीत होगी। उन्होंने कहा, सत्यमेव जयते! सत्याग्रह होगा और ये लड़ाई गांव-गांव, गली-गली, कूचे-कूचे तक पहुंचेगी। 

जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, हम लोग आराम से पैदल जा रहे थे और मैं सुरक्षाकर्मियों के साथ जा रहा था लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया तो अब हमारे पास बैठने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि, जब तक ये लोग जुर्म उठाते रहेंगे हम लोग इसी प्रकार से प्रदर्शन करते रहेंगे। केंद्र सरकार हमें ये बता दें कि 8 साल में ईडी,आईटी और CBI ने बीजेपी नेता के खिलाफ एक भी कार्रवाई की हो। मुझे भी हिरासत में ले लिया गया है अब देखते हैं कि ये लोग कहां ले जाते हैं।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि, हम लोगों को जाने नहीं दिया जाएगा क्योंकि उनका उद्देश्य है कि इस सत्याग्रह में ज्यादा लोग ना जुड़ें। इसके बावजूद बॉर्डर पर लोग खड़े हैं और हर सड़क पर लोग दिखेंगे। किसी एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाना और रात भर उसे बैठाना, कहीं ऐसा कानून नहीं है।

उन्होंने कहा कि, कानून के मुताबिक तो पूछताछ के बाद व्यक्ति भेज देते हैं और अगली तारीख देते हैं। कांग्रेस पार्टी के लोग डरने वाले नहीं है, यह सत्याग्रह करते रहेंगे और अन्याय के खिलाफ लड़ते रहेंगे। 

Created On :   14 Jun 2022 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story